UP उपचुनाव : 7 सीटों पर लहराया भगवा, सीसामऊ और करहल में सपा की जीत

उत्तर प्रदेश में 9 विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव के रिजल्ट आ गए हैं। मुस्लिमों के गढ़ कुंदरकी में बीजेपी की सबसे बड़ी जीत हुई है। वहीं कटेहरी में सपा सांसद लालजी वर्मा की पत्नी शोभावती वर्मा हार गई हैं।

Advertisment
author-image
Vikram Jain
एडिट
New Update
yogi adityanath
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

उत्तर प्रदेश में 9 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के नतीजे आ गए हैं। उपचुनाव में बीजेपी गठबंधन ने 9 में से 7 सीटों पर जीत का परचम लहराया। दो सीट सीसामऊ और करहल पर समाजवादी पार्टी ने जीत हासिल की। इस उपचुनाव में सपा की 2 सीटों पर बीजेपी का कब्जा हो गया है। बीजेपी ने कुंदरकी, गाजियाबाद, मझवां, कटेहरी, फूलपुर और खैर में बड़ी जीत दर्ज है। मीरापुर सीट पर RLD ने जीत हासिल की। नतीजों के बाद बीजेपी कार्यकर्ताओं ने जश्‍न का माहौल है। यूपी समेत अन्य राज्यों में बीजेपी की जीत के लिए यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने पीएम मोदी और बीजेपी कार्यकर्ताओं का आभार व्‍यक्‍त किया है।

31 साल बाद कुंदरकी में बीजेपी की बड़ी जीत

यूपी में 9 सीटों पर हुए उपचुनाव में सबसे बड़ा उलटफेर मुरादाबाद की कुंदरकी विधानसभा सीट देखने को मिला। यहां बीजेपी ने रिकार्ड वोटों से जीत दर्ज की है। 60 प्रतिशत मुस्लिम मतदाता वाली इस सीट पर समाजवादी पार्टी हार गई। बीजेपी के प्रत्याशी रामवीर सिंह ने समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी मो. रिजवान को 1 लाख 44 हजार 791 वोटों से हराया। कुंदरकी में अब तक हुए चुनाव में वोटों के अंतर से यह सबसे बड़ी जीत है। रामवीर सिंह को मिले वोट भी अब तक के प्रत्याशियों को मिले वोटों में सबसे ज्यादा हैं। रामवीर सिंह को 1 लाख 70 वोट 371 मत मिले। सपा को 25 हजार 580 वोट मिले है। इस सीट पर रामवीर सिंह और मो. रिजवान तीसरी बार आमने-सामने थे।

कटेहरी में सांसद लालजी वर्मा की पत्नी की हार

अंबेडकरनगर के कटेहरी से बीजेपी के धर्मराज निषाद की जीत गए हैं। समाजवादी पार्टी से सांसद लालजी वर्मा पत्नी शोभावती वर्मा को जिता नहीं पाए। बीजेपी प्रत्याशी धर्मराज निषाद ने सपा प्रत्याशी शोभावती वर्मा को 34 हजार वोटों से हराया है। विधानसभा चुनाव 2022 में कटेहरी से सपा के टिकट पर जीतकर लालजी वर्मा विधायक बने थे। इसके बाद समाजवादी पार्टी से अंबेडकरनगर सांसद चुन लिए गए। सांसद बनने के बाद लालजी वर्मा ने विधायकी से इस्तीफा दे दिया था। जिसके बाद खाली हुई कटेहरी सीट पर उपचुनाव कराया गया।

करहल से अखिलेश के भतीजे तेजप्रताप की जीत

करहल विधानसभा सीट से समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव के भतीजे तेजप्रताप यादव की जीत हुई है। तेज प्रताप ने बीजेपी के अनुजेश यादव को 14 हजार 725 वोटों से हराया। सबसे रोचक बात यह कि इस सीट पर भतीजे और फूफा के बीच मुकाबला था। जिसे भतीजे ने जीत लिया। अनुजेश प्रताप ने सपा को कड़ी टक्कर दी लेकिन वे सफल नहीं हो गए उन्हें 89 हजार 579 वोट मिले हैं। समाजवादी पार्टी ने लगातार पांचवीं बार करहल सीट पर जीत दर्ज की है।

सीसामऊ में बीजेपी की हार

सीसामऊ से समाजवादी पार्टी की नसीम सोलंकी पारिवारिक विरासत बचाने में कामयाब रहीं। उन्होंने बीजेपी के सुरेश अवस्थी को 8 हजार 564 वोटों से हराया। इरफान सोलंकी को जेल होने के बाद समाजवादी पार्टी ने उनकी पत्नी नसीम सोलंकी को सीसामऊ सीट से टिकट दिया। विधानसभा चुनाव 2022 में इरफान सोलंकी ने 12 हजार 226 वोटों से जीत दर्ज की थी।

बीजेपी के संजीव शर्मा की भारी मतों से जीत

गाजियाबाद शहर सीट पर बीजेपी के संजीव शर्मा ने भारी मतों से जीत दर्ज की हैं। संजीव शर्मा ने 69 हजार 676 वोटों से सपा प्रत्याशी सिंह राज जाटव को हराया। संजीव शर्मा को 96 हजार 850 वोट मिले हैं। जबकि सपा से राज जाटव को 27 हजार 174 वोट मिले हैं। वहीं बसपा के परमानंद गर्ग को 10 हजार 729 मिले हैं।

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

यूपी न्यूज समाजवादी पार्टी सीएम योगी आदित्यनाथ अखिलेश यादव उपचुनाव बीजेपी की जीत यूपी उपचुनाव ठाकुर रामवीर सिंह कुंदरकी उपचुनाव