पोस्टमॉर्टम एनालिसिस के बाद खुलासा, श्रद्धा की 23 हड्डियों को आरी से काटा गया था

author-image
The Sootr
एडिट
New Update
पोस्टमॉर्टम एनालिसिस के बाद खुलासा, श्रद्धा की 23 हड्डियों को आरी से काटा गया था

NEW DELHI. दिल्ली के महरौली में हुए हत्याकांड में पुलिस ने श्रद्धा वॉल्कर की 23 हड्डियों का पोस्टमॉर्टम विश्लेषण कराया है। दिल्ली एम्स में 10 फरवरी को हुए पोस्टमॉर्टम का एनालिसिस 14 फरवरी को सामने आया। इसमें पता चला कि श्रद्धा की हड्डियों को आरी से काटा गया था। अब दिल्ली पुलिस इस मामले में जल्द चार्जशीट दाखिल कर सकती है।



लिव इन पार्टनर आफताब ने किए थे श्रद्धा के शव के 18 टुकड़े



हत्या के आरोपी आफताब ने बताया था कि उसका अपनी लिव इन पार्टनर श्रद्धा से 18 मई को झगड़ा हुआ था। इसके बाद उसने श्रद्धा की गला दबाकर हत्या कर दी थी। आफताब ने इसके बाद श्रद्धा के शव के 35 टुकड़े किए थे। आफताब ने इस टुकड़ों को एक फ्रिज में रखा था। वह रोज रात में श्रद्धा के शव के एक टुकड़े को महरौली के जंगल में फेंकने के लिए जाता था।



ये भी पढ़ें...






दिल्ली के महरौली में की थी हत्या, तिहाड़ में बंद है आफताब 



आफताब श्रद्धा का प्रेमी था। दोनों मुंबई के रहने वाले थे और कुछ दिन पहले ही दिल्ली में शिफ्ट हुए थे। दिल्ली में दोनों महरौली में एक फ्लैट लेकर लिव इन रिलेशन में रह रहे थे। श्रद्धा की हत्या का आरोपी आफताब अभी तिहाड़ जेल में बंद है। आरोपी आफताब का नार्को टेस्ट हो चुका है। इससे पहले उसने पॉलीग्राफ टेस्ट का सामना किया था। पुलिस पूछताछ में आफताब ने बताया था कि उसने ही श्रद्धा की हत्या की थी। 



 श्रद्धा की मोबाइल की लोकेशन से पुलिस आरोपी तक पहुंची थी



आफताब श्रद्धा की हत्या के बाद भी उसी फ्लैट में रहता रहा। यहां से वह श्रद्धा का सोशल मीडिया अकाउंट्स भी इस्तेमाल करता था, जिससे ताकि किसी को उसकी हत्या का शक न हो। आफताब ने श्रद्धा के अकाउंट्स से 54 हजार रुपए भी ट्रांसफर किए थे। श्रद्धा के मोबाइल की लोकेशन और बैंक अकाउंट डिटेल से ही पुलिस आफताब तक पहुंची थी। पुलिस ने 12 नवंबर को आफताब को गिरफ्तार किया था।


Shraddha murder case shraddha walker postmortem analysis of bones saw cut bones श्रद्धा वॉल्कर श्रद्धा​ हत्याकांड हड्डियों का पोस्टमॉर्टम एनालिसिस हड्डियों को आरी से काटा