ये हैं सबसे अमीर उम्मीदवार Konda Visvesvara Reddy , साढ़े 4 हजार करोड़ के मालिक , फिर भी नहीं है कार

लोकसभा चुनाव 2024 में तेलंगाना से बीजेपी उम्मीदवार देश में सबसे अमीर प्रत्याशी हैं। इनकी संपत्ति पांच साल में 500 गुना बढ़ी है। प्रॉपर्टी का बड़ा हिस्सा पत्नी के नाम है।

Advertisment
author-image
Marut raj
New Update
Richest candidate in Lok Sabha elections 2024 द सूत्र the sootr
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

Richest candidate in Lok Sabha elections 2024

नई दिल्ली . लोकसभा चुनाव 2024 ( lok sabha election 2024 ) में अब तक के सबसे उम्मीदवार कोंडा विश्वेश्वर रेड्डी ( Konda Visvesvara Reddy ) हैं। इनकी संपत्ति पांच साल में 500 गुना बढ़ कर साढ़े 4 हजार करोड़ के पार हो गई है। इतनी अमीरी के बाद भी इनके पास कार तक नहीं है। रेड्डी बीजेपी के टिकट पर तेलंगाना की चेवेल्ला सीट से बीजेपी की टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं।

5 साल में 500 गुना बढ़ी संपत्ति

रेड्डी के चुनावी हलफनामे के अनुसार उनकी ज्यादतर चल संपत्ति पत्नी और अपोलो हॉस्पिटल की ज्वॉइंट एमडी संगीता रेड्डी की है। इनमें अपोलो हॉस्पिटल एंटरप्राइज लिमिटेड, पीसीआर इन्वेस्टमेंट, Citadel Research और अन्य कंपनियों की शेयर भी हैं। हलफनामे में कहा गया है कि 4 हजार 568 करोड़ रुपए की संपत्ति में से कोंडा विश्वेश्वर रेड्डी की संपति 1 हजार 240 करोड़ रुपए है। वहीं, पत्नी की संपत्ति 3 हजार 208 करोड़ रुपए है। पिछले 2019 के लोकसभा चुनाव में भी सबसे अमीर उम्मीदवार में से एक कोंडा विश्वेश्वर रेड्डी की संपत्ति 895 करोड़ रुपए थी। इस बार के चुनावी हलफनामे में उन्होंने अपनी संपत्ति  4 हजार 568 करोड़ रुपए घोषित की है। सबसे बड़ी बात ये है कि कोंडा विश्वेश्वर रेड्डी की पास अपनी कार नहीं है। रेड्डी ने 2013 में राजनीति में टीआरएस ( वर्तमान में बीआरएस ) में शामिल हुए थे और उन्होंने 2014 का लोकसभा चुनाव में  तेलंगाना की चेवेल्ला सीट से जीत दर्ज की थी। बाद में वो कांग्रेस में शामिल हो गए और फिर बीजेपी का दामन थाम लिया। लोकसभा चुनाव 2024 में सबसे अमीर उम्मीदवार



Konda Visvesvara Reddy लोकसभा चुनाव 2024 में सबसे अमीर उम्मीदवार कोंडा विश्वेश्वर रेड्डी LOK SABHA ELECTION 2024 Richest candidate in Lok Sabha elections 2024 लोकसभा चुनाव 2024