/sootr/media/media_files/2024/12/26/UNRgM7DWtHkhdMnuqGrP.jpg)
Rj Simran Social Media Influencer gurugram suicide Photograph: (the sootr )
Rj Simran Suicide : अपनी आवाज से लोकप्रियता हासिल करने वाली मशहूर आरजे (रेडियो जॉकी) सिमरन अब इस दुनिया में नहीं रहीं। उन्होंने गुरुग्राम के सेक्टर 47 स्थित अपने फ्लैट में आत्महत्या कर ली है। पुलिस फिलहाल इसके पीछे की वजह जानने की कोशिश कर रही है। आरजे सिमरन रेडियो की दुनिया में एक बड़ा नाम थीं। उन्होंने एक निजी रेडियो चैनल पर काम करके लोगों के दिलों में खास जगह बनाई थी। वह रेडियो के जरिए लोगों से खूब बातें करती थीं, साथ ही जीवन से जुड़े खास विचार भी शेयर करती थीं।
फंदे से लटका मिला शव
आरजे सिमरन ने अपनी आवाज से काफी लोकप्रियता हासिल की है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, उन्होंने बुधवार यानी 25 दिसंबर 2024 को गुरुग्राम के सेक्टर 47 स्थित अपने फ्लैट में आत्महत्या कर ली। फिलहाल पुलिस इसके पीछे की वजह जानने की कोशिश कर रही है। पुलिस को सिमरन का शव फंदे से लटका हुआ मिला।
मशहूर RJ सिमरन सिंह ने फांसी लगाकर किया सुसाइड, गुरुग्राम के फ्लैट में मिला शव#RJSimran#Suicide#Gurgram#News#BreakingNews#TheSootrpic.twitter.com/vcWENlXMYc
— TheSootr (@TheSootr) December 26, 2024
सोशल मीडिया पर रहती थीं एक्टिव
Rj Simran सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती थीं। उनके निधन की खबर सामने आने के बाद आरजे सिमरन का आखिरी इंस्टाग्राम पोस्ट वायरल हो रहा है। आरजे सिमरन का आखिरी पोस्ट एक वीडियो है, जिसमें वह पंजाबी में अपने विचार साझा करती नजर आ रही हैं। वीडियो में आरजे सिमरन कहती हैं, 'मैं तुम्हें पसंद करती हूं लेकिन मैं कहती नहीं हूं। तुम्हारी बातों पर मुझे बहुत हंसी आती है। लेकिन मैं जानबूझ कर नहीं हंसती। मुझ पर चांस लेने की कोई जरूरत नहीं है।' आरजे सिमरन का यह पोस्ट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो पर फैन्स कमेंट कर उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं।
कौन हैं आरजे सिमरन
Rj Simran का पूरा नाम सिमरन सिंह है। वह जम्मू के नानक नगर की रहने वाली थीं। उन्हें जम्मू की धड़कन भी कहा जाता था। वह गुरुग्राम में एक दोस्त के साथ फ्लैट में रह रही थीं। वह साल 2021 तक रेडियो मिर्ची में आरजे थीं। नौकरी छोड़ने के बाद वह फ्रीलांसिंग कर रही थीं। इसके अलावा वह सोशल मीडिया पर वीडियो भी बनाती थीं।
thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक