बागेश्वर धाम के कथावाचक धीरेंद्र शास्त्री पर RJD हमलावर, तेजप्रताप के बाद पार्टी अध्यक्ष जगदानंद बोले- उन्हें जेल में होना चाहिए

author-image
BP Shrivastava
एडिट
New Update
बागेश्वर धाम के कथावाचक धीरेंद्र शास्त्री पर RJD हमलावर, तेजप्रताप के बाद पार्टी अध्यक्ष जगदानंद बोले- उन्हें जेल में होना चाहिए

PATNA. बिहार में राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री पर लगातार हमला कर रही है। दो दिन पहले बिहार के मंत्री और लालू प्रसाद यादव के बेटे तेज प्रताप ने धीरेंद्र शास्त्री के विरोध करने की बात कही थी और अब आरजेडी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने शुक्रवार, 28 अप्रैल को विवादित बयान दे दिया है। जगदानंद ने कहा कि बाबा बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री जैसे लोगों को जेल में रहना चाहिए। अफसोस की बात है कि वे बाहर हैं। जिसका मन करता है वही बाबा बन जाता है।



तेजप्रताप ने यह कहा था



बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र शास्त्री के बिहार दौरे से पहले सियासत तेज हो गई है। वन एवं पर्यावरण मंत्री तेजप्रताप के बाद अब आरजेडी प्रदेशाध्यक्ष जगदानंद सिंह ने भी कथावाचक धीरेंद्र शास्त्री पर हमला बोला है। जगदानंद ने कहा कि धीरेंद्र शास्त्री जैसे लोगों को जेल में रहना चाहिए। अफसोस है कि वे बाहर हैं। ये लोग संत परंपरा को खराब कर रहे हैं। इससे पहले मंत्री तेजप्रताप ने धीरेंद्र शास्त्री को चेतावनी देते हुए कहा था कि अगर बागेश्वर बाबा हिंदू-मुस्लिम करेंगे तो उन्हें बिहार से वापस लौटना पड़ेगा। 



ये भी पढ़ें...








संत परंपरा को किया जा रहा खराब



आरजेडी प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने शुक्रवार, 28 अप्रैल को कहा कि बाबा बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री जैसे लोगों को जेल में रहना चाहिए। अफसोस की बात है कि वे बाहर हैं। जिसको मन करता है वही बाबा बन जाता है। संत परंपरा को खराब किया जा रहा है। जगदानंद ने बीजेपी पर भी उन्माद बढ़ाने और समाज में तनाव पैदा करने का आरोप लगाया।



 हिंदू-मुस्लिम को लड़वाएंगे तो वापस लौटना पड़ेगा



इससे पहले वन एवं पर्यावरण मंत्री तेजप्रताप यादव ने भी बागेश्वर बाबा को चेतावनी दी। उन्होंने कहा कि धीरेंद्र शास्त्री को बिहार आने है तो स्वागत है, लेकिन अगर हिंदू-मुस्लिम को लड़वाने का काम करेंगे तो वापस लौटना पड़ेगा। तेजप्रताप ने यह भी कहा कि वे धीरेंद्र शास्त्री का पटना एयरपोर्ट पर घेराव करेंगे। 

बता दें कि पटना के पास नौबतपुर के तेरत गांव में 13 से 17 मई के बीच धीरेंद्र शास्त्री का दरबार लगेगा। पहले यह कार्यक्रम पटना के गांधी मैदान में आयोजित होना था, मगर प्रशासन की ओर से वहां अनुमति नहीं मिली। बाबा बागेश्वर धाम के दरबार में लाखों लोगों के आने का अनुमान जताया जा रहा है। पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने भोजपुरी में संदेश देते हुए लोगों से दरबार में आने की अपील की है। 


Dhirendra Shastri of Bageshwar Dham बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री RJD's statement on Dhirendra Shastri RJD President Jagdanand's controversial statement on Dhirendra Shastri Dhirendra Shastri will go to Bihar आरजेडी का धीरेंद्र शास्त्री पर बयान आरजेडी अध्यक्ष जगदानंद का धीरंद्र शास्त्री पर विवादित बयान धीरेंद्र शास्त्री बिहार जाएंगे