नोएडा की हिम सागर सोसाइटी में लुंगी-नाइटी पहनकर घूमने पर पाबंदी, वायरल हो रहा नोटिस, जानिए इस फैसले की क्या है वजह ?

author-image
Rahul Garhwal
एडिट
New Update
नोएडा की हिम सागर सोसाइटी में लुंगी-नाइटी पहनकर घूमने पर पाबंदी, वायरल हो रहा नोटिस, जानिए इस फैसले की क्या है वजह ?

NOIDA. ग्रेटर नोएडा की हिम सागर सोसाइटी में लुंगी और नाइटी पहनकर घूमना मना है। अपार्टमेंट की रेजिडेंट्स वेलफेयर एसोसिएशन (RWA) ने ड्रेस कोड लागू किया है। नोटिस में लिखा है कि आम क्षेत्रों और पार्कों में अपने पहनावे का ध्यान रखें। दूसरे लोगों को असहज महसूस न हो और कोई आपके ऊपर सवाल खड़े न करे, ऐसे कपड़े ही पहनें। ये नोटिस 10 जून को जारी किया गया था जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।



नोटिस में क्या लिखा है?



publive-image



हिम सागर अपार्टमेंट के सचिव हरि प्रकाश की ओर से जारी नोटिस में लिखा है कि सभी निवासी यहां के सदस्य हैं। आप सभी से अपेक्षा की जाती है कि जब कभी सोसाइटी में घूमें तो अपने व्यवहार और पहनावे पर विशेष ध्यान रखें। अपने व्यवहार से किसी को आपत्ति करने का मौका न दें। आपके बालक और बालिका भी आपसे सीखते हैं। अतः सभी से अनुरोध है कि लुंगी और नाइटी घर से बाहर नहीं पहनें, क्योंकि ये घर का पहनावा है। लिहाजा, लुंगी और नाइटी पहनकर सोसाइटी में नहीं घूमें।



नोटिस जारी होने के बाद छिड़ी बहस



ग्रेटर नोएडा में P-4 में हिम सागर अपार्टमेंट है, इसमें करीब 300 परिवार रहते हैं। नोटिस जारी होने के बाद सोसाइटी के लोगों के बीच बहस छिड़ गई है। कुछ लोगों का कहना कि पहनावे को लेकर टिप्पणी करना उचित नहीं है, तो कुछ लोग कह रहे हैं कि पहनावा सबका अलग-अलग ही होता है, इससे किसी को भी खराब नहीं लगना चाहिए।



2 खेमों में बंटे सोसाइटी के लोग



इस नोटिस को लेकर सोसाइटी के कुछ लोगों ने विरोध करना शुरू कर दिया है। वहीं कुछ लोगों का कहना है कि सोसाइटी ने सही फैसला लिया है। घर के अंदर पहनने वाले कपड़ों को पब्लिक प्लेस पर पहनकर नहीं आना चाहिए। वहीं दूसरी तरफ कुछ लोग कह रहे हैं कि है ये हर व्यक्ति का मौलिक अधिकार है। उसे उसके हिसाब से कपड़े पहनने की आजादी है। ये कहीं नहीं लिखा है कि लुंगी या नाइटी पहनकर सार्वजनिक जगहों पर जाना गलत है।



रेजिडेंट्स वेलफेयर एसोसिएशन ने क्यों लिया ऐसा फैसला



रेजिडेंट्स वेलफेयर एसोसिएशन ने सोसाइटी में ड्रेस कोड महिलाओं की शिकायत के बाद लागू किया है। महिलाओं की शिकायत थी कि वे सुबह के समय पार्क में घूमने जाती हैं तो कुछ लोग वहां पर लुंगी में बैठकर ही योग करते हैं। इसके साथ ही कुछ लोग ऐसे ही सो जाते हैं। इस वजह से महिलाओं को शर्मिंदगी महसूस होती है। इस फैसले से कम से कम लोग ढंग के कपड़े पहनकर बाहर निकलेंगे।



ये खबर भी पढ़िए..



आ गई देश में समान नागरिक संहिता की बारी, लोगों-धार्मिक संगठनों के सुझावों के लिए लॉ कमीशन ने जारी किया नोटिस; जानिए कैसे दें सुझाव



RWA अध्यक्ष सीके कालरा का क्या कहना है?



इस मामले में RWA के अध्यक्ष सीके कालरा का कहना है कि ये समाज द्वारा लिया गया एक अच्छा निर्णय है और सभी को इसका सम्मान करना चाहिए। विरोध करने की कोई बात नहीं है। अगर महिलाएं नाइटी पहनती हैं और घूमती हैं, तो ये पुरुषों के लिए असहज होगा। अगर पुरुष लुंगी पहनेंगे तो महिलाओं के लिए भी असहज होगा, इसलिए हमें एक-दूसरे का सम्मान करने की जरूरत है। सभी को साथ मिलकर सहयोग के साथ चलना होगा।


Him Sagar Society of Noida dress code in Him Sagar Society lungi ban nightie ban notice of Him Sagar Society viral नोएडा की हिम सागर सोसाइटी हिम सागर सोसाइटी में ड्रेस कोड लुंगी बैन नाइटी बैन हिम सागर सोसाइटी का नोटिस वायरल