ऑस्ट्रेलियन ओपन जीतने वाले सबसे उम्रदराज खिलाड़ी बने रोहन बोपन्ना, मेंस डबल्स में इटली की जोड़ी को हराया

author-image
Rahul Garhwal
New Update
ऑस्ट्रेलियन ओपन जीतने वाले सबसे उम्रदराज खिलाड़ी बने रोहन बोपन्ना, मेंस डबल्स में इटली की जोड़ी को हराया

स्पोर्ट्स डेस्क. भारतीय टेनिस स्टार रोहन बोपन्ना ने ऑस्ट्रेलियन ओपन अपने नाम कर लिया है। वे ये टाइटल जीतने वाले सबसे उम्रदराज खिलाड़ी हैं। उन्होंने डबल्स में अपने ऑस्ट्रेलियाई साथी मैथ्यू एब्डन के साथ साल का पहला ग्रैंड स्लैम जीता। ये बोपन्ना के करियर का दूसरा ग्रैंड स्लैम है।

बोपन्ना-एब्डन ने 7-6, 7-5 से हराया

रॉड लेवर एरीना में रोहन और एब्डन की जोड़ी ने इटली के सिमोन-एंडिया को सीधे सेटों में 7-6, 7-5 से हराया। फाइनल मुकाबला करीब डेढ़ घंटे तक चला।

दोनों के लिए मुश्किल रहा पहला सेट

पहला सेट दोनों के लिए मुश्किल भरा रहा। हर पॉइंट के लिए कड़ा संघर्ष करना पड़ा। 6-6 से बराबरी का गेम होने पर टाई ब्रेकर में मुकाबला चला गया। इसमें बोपन्ना और एब्डेन ने बाजी मार ली।

सर्विस ब्रेक करने के बाद जीता अगला सेट

फाइनल में दूसरे सेट में 5-5 का स्कोर हो गया था। टाई ब्रेकर के चांस लग रहे थे, लेकिन बोपन्ना-एब्डेन ने इटैलियन जोड़ी की सर्विस ब्रेक कर दी। इसके बाद अगल सेट 7-5 से जीतकर अपने नाम कर लिया।

बोपन्ना का दूसरा ग्रैंड स्लैम टाइटल

रोहन बोपन्ना का ये दूसरा ग्रैंड स्लैम टाइटल है। इससे पहले उन्होंने 2017 में कनाडा की ग्रैब्रिएला डाब्रोव्स्की के साथ फ्रेंच ओपन के मिक्स्ड डबल्स का खिताब अपने नाम किया था। पिछले साल बोपन्ना सानिया मिर्जा के साथ इसी टूर्नामेंट का मिक्स्ड डबल्स का फाइनल हार गए थे।

Men Doubles Champion Rohan Bopanna Rohan Bopanna won Australian Open Rohan Bopanna ऑस्ट्रेलियन ओपन australian open मेंस डबल्स चैंपियन रोहन बोपन्ना रोहन बोपन्ना ने जीता ऑस्ट्रेलियन ओपन रोहन बोपन्ना