झाँसी मंडल में धौलपुर-हेतमपुर पर कनेक्शन कार्य के चलते 19 ट्रेनों के रूट डायवर्ट, देखें सूची

उत्तर मध्य रेलवे के झांसी मंडल में आने वाले धौलपुर-हेतमपुर के बीच अप एंड डाउन मेन लाइन कनेक्शन का कार्य किया जा रहा है। जिस कारण कई ट्रेनों का संचालन अस्थाई रूप से निरस्त किया गया है।

Advertisment
author-image
Dolly patil
New Update
ट्रेनों के रूट डायवर्ट
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

उत्तर मध्य रेलवे ( Central Railway ) के झांसी मंडल में मेन लाइन कनेक्शन का काम किया जा रहा है। इसके चलते 18 ट्रेनों के परिचालन में अस्थाई ( temporary )  रूप से परिवर्तन किया गया है। झांसी के धोलपुर-हेतमपुर के बीच अप-डाउन मेन लाइन में कनेक्शन कार्य किया जा रहा। इससे 19 ट्रेनों के रूट में बदलाव किए गए हैं। 

गर्भकाल…
मोहन यादव सरकार के नौ माह और आपका आंकलन…
कैसी रही सरकार की दशा और दिशा…
आप भी बताएं मोहन कौन सी तान बजाएं…. 
इस लिंक पर क्लिक करके जानें सबकुछ…

https://thesootr.com/state/madhya-pradesh/cm-mohan-yadav-garbhkal-the-sootr-survey-6952867

ट्रेनों का डायवर्ट रूट

  • 12138 फिरोजपुर- छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस एक्सप्रेस अपने प्रारंभिक स्टेशन से 05 सितंबर को परिवर्तित मार्ग वाया गाजियाबाद -मितावली -आगरा किला -बयाना -सोगरिया -रूठीयाई जं- बीना होकर गंतव्य को जाएगी।
  • 12618 निजामुद्दीन- एरणाकुलम एक्सप्रेस अपने प्रारंभिक स्टेशन से 06 सितंबर को परिवर्तित मार्ग गाजियाबाद -मितावली -आगरा किला- बयाना- सोगरिया -रूठीयाई जं.- बीना से गंतव्य को जाएगी।
  • 18238 अमृतसर -कोरबा एक्सप्रेस अपने प्रारंभिक स्टेशन से 05 सितंबर को परिवर्तित मार्ग वाया मेरठ नगर -खुर्जा- मितावली -आगरा किला- बयाना- सोगरिया- रूठीयाई जं.-बीना होकर गंतव्य को जाएगी।
  • 12708 निजामुद्दीन- तिरुपति एक्सप्रेस अपने प्रारंभिक स्टेशन से 06, 08, और 11 सितंबर को परिवर्तित मार्ग वाया पलवल -मथुरा- बयाना -सोगरिया- रूठीयाई जं. -बीना होकर गंतव्य को जाएगी।
  • 12644 निजामुद्दीन -तिरुवंतपुरम सेंट्रल एक्सप्रेस अपने प्रारंभिक स्टेशन से 06 सितंबर को परिवर्तित मार्ग पलवल -मथुरा, बयाना, सोगरिया, रूठीयाई जं., बीना से गंतव्य को जाएगी।
  • 12808 निजामुद्दीन- विशाखापट्टनम एक्सप्रेस अपने प्रारंभिक स्टेशन से 05, 06, 07, 09, 10 और 12सितरंब को परिवर्तित मार्ग पलवल ,मथुरा ,बयाना ,सोगरिया ,रूठीयाई जं. ,बीना से गंतव्य को जाएगी।
  •  09322 श्री माता वैष्णो देवी कटरा -डॉ अम्बेडकर नगर एक्सप्रेस अपने प्रारंभिक स्टेशन से 05, 08, 10 और 12 सितंबर को परिवर्तित मार्ग पलवल ,मथुरा ,बयाना, सोगरिया, रूठीयाई जं., बीना से गंतव्य को जाएगी।
  • 12630 निजामुद्दीन -यशवंतपुर जं. एक्सप्रेस अपने प्रारंभिक स्टेशन से 06 सितबर को परिवर्तित मार्ग पलवल ,मथुरा , बयाना , सोगरिया, रूठीयाई जं., बीना से गंतव्य को जाएगी।
  • 12616 नई दिल्ली -डॉ एमजी रामचंद्रन सेंट्रल एक्सप्रेस अपने प्रारंभिक स्टेशन से 05 से 12 सितंबर तक परिवर्तित मार्ग पलवल ,मथुरा , बयाना , सोगरिया , रूठीयाई जं., बीना से गंतव्य को जाएगी।
  • 19054 मुजफ्फरपुर जं. - सूरत एक्सप्रेस अपने प्रारंभिक स्टेशन से 08 और 15 सितंबर को परिवर्तित मार्ग वाया इटावा, भिंड, ग्वालियर होकर गंतव्य को जाएगी।
  • 15045 गोरखपुर जं. - ओखा एक्सप्रेस अपने प्रारंभिक स्टेशन से 05 और 12 सितंबर को परिवर्तित मार्ग इटावा ,भिंड ,ग्वालियर से गंतव्य को जाएगी।
  • 12707 तिरुपति - निजामुद्दीन एक्सप्रेस अपने प्रारंभिक स्टेशन से 13और 16 सितंबर को परिवर्तित मार्ग वाया बीना - रूठीयाई जं.- सोगरिया, बयाना, मथुरा जं., पलवल होकर गंतव्य को जाएगी।
  • 09321 डॉ अम्बेडकर नगर - श्री माता वैष्णो देवी कटरा एक्सप्रेस अपने प्रारंभिक स्टेशन से 07, 09, 11, 14 और 16 सितंबर को परिवर्तित मार्ग बीना, रूठीयाई जं., सोगरिया, बयाना, मथुरा जं., पलवल से गंतव्य को जाएगी।
  • 12803 विशाखापट्टनम - निजामुद्दीन एक्सप्रेस अपने प्रारंभिक स्टेशन से 13 सितंबर को परिवर्तित मार्ग बीना ,रूठीयाई जं. , सोगरिया , बयाना , मथुरा जं. , पलवल से गंतव्य को जाएगी।
  •  20807 विशाखापत्तनम - अमृतसर एक्सप्रेस अपने प्रारंभिक स्टेशन से 06, 07, 10, 13 और 14 को परिवर्तित मार्ग वाया न्यू कटनी जं., मानिकपुर जं., प्रयागराज, गोविंदपुरी जं., टुंडला, गाजियाबाद जं., नई दिल्ली होकर गंतव्य को जाएगी।
  • 18237 कोरबा - अमृतसर एक्सप्रेस अपने प्रारंभिक स्टेशन से 13 से 16 सितंबर तक परिवर्तित मार्ग वाया बीना , रूठीयाई जं. ,सोगरिया , बयाना, आगरा किला, मितावली, मेरठ नगर होकर गंतव्य को जाएगी।
  • 12625 तिरुवंतपुरम सेंट्रल- नई दिल्ली एक्सप्रेस अपने प्रारंभिक स्टेशन से 12 सितंबर को परिवर्तित मार्ग वाया बीना , रूठीयाई जं., सोगरिया, बयाना, मथुरा जं., पलवल. होकर गंतव्य को जाएगी।
  • 19053 सूरत -मुजफ्फरपुर जं. एक्सप्रेस अपने प्रारंभिक स्टेशन से 06, 13 सितंबर को परिवर्तित मार्ग वाया ग्वालियर, भिंड, इटावा होकर गंतव्य को जाएगी।
  • 15046 ओखा -गोरखपुर जं. एक्सप्रेस अपने प्रारंभिक स्टेशन से 08, 15 सितंबर को परिवर्तित मार्ग ग्वालियर, भिंड, इटावा से गंतव्य को जाएगी।

स्पेशल ट्रेन

आपको बता दें कि रेल प्रशासन ने त्योहारी सीजन में अतिरिक्त यात्री यातायात को क्लियर करने के लिए गोरखपुर-महबूबनगर-गोरखपुर ( Gorakhpur-Mahbubnagar-Gorakhpur ) के बीच 13-13 ट्रिप स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही है जो कि भोपाल मंडल के भोपाल और इटारसी स्टेशन पर हाल्ट लेकर गन्तव्य को जाएगी। इसी के साथ 05303 गोरखपुर-महबूबनगर सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन 7 सितंबर से 30 नवंबर तक हर शनिवार को गोरखपुर स्टेशन से 08.30 बजे प्रस्थान कर 23.10 बजे भोपाल, अगले दिन 00.45 बजे इटारसी और मार्ग के अन्य स्टेशनों से होते हुए 19.15 बजे महबूबनगर स्टेशन पहुंचेगी। 

 वहीं 05304 महबूबनगर-गोरखपुर स्पेशल ट्रेन 8 सितंबर से 1 दिसंबर तक हर रविवार को महबूबनगर स्टेशन से 22.10 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 16.10 बजे इटारसी ,18.00 बजे भोपाल और मार्ग के अन्य स्टेशनों से होते हुए तीसरे दिन 13.15 बजे गोरखपुर स्टेशन पहुंचेगी।

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

South Central Railway 6 ट्रेनों के रूट डायवर्ट उत्तर मध्य रेलवे कई ट्रेनों के रूट डायवर्ट Trains Rout Divert झांसी मंडल