RPF कॉन्स्टेबल समेत अन्य 9000 पदों पर निकली बंपर भर्ती, छत्तीसगढ़ वन विभाग में 1484 पदों पर भर्ती, HPCL अपरेंटिस पदों पर भर्ती

author-image
Ravi Kushwaha
एडिट
New Update
RPF कॉन्स्टेबल समेत अन्य 9000 पदों पर निकली बंपर भर्ती, छत्तीसगढ़ वन विभाग में 1484 पदों पर भर्ती, HPCL अपरेंटिस पदों पर भर्ती

BHOPAL.जिन युवाओं को सरकारी नौकरी की तलाश है, उनके लिए खुशखबरी है। रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स नौकरी निकालने की तैयारी कर रही है। रेलवे की तैयारी में जुटे देशभर के लाखों छात्रों के लिए बड़ी खुशखबरी है। रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स द्वारा बंपर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। जिसके अनुसार रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स ने सिपाही समेत अन्य पदों पर लिए 9000 से अधिक पदों के लिए भर्त्ती निकाली दी है। जिसके लिए आवेदन प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है। उम्मीदवार railway protection force की वेबसाइट https://rpf.indianrailways.gov.in पर आवेदन कर सकते हैं। अधिक जानकारी के लि नॉटिफिकेशन देखें, आइए जानते है कितने समय तक आवेदन कर सकते हैं किन-किन पदों पर कितनी वैकेंसी है,फॉर्म प्रक्रिया क्या है.......



पदों का नाम




  • सिपाही    


  • अवर निरीक्षक



  • शैक्षणिक योग्यता



    एसएससी में आवेदन के लिए कैंडिडेट के पास शैक्षणिक योग्यता होना जरूरी है, जिसके अनुसार ही उम्मीदवार नौकरी के लिए आवेदन कर सकते हैं। मान्यता प्राप्त बोर्ड से किसी भी स्ट्रीम परीक्षा के साथ कक्षा 10वीं  और 12वीं इंटरमीडिएट उत्तीर्ण होना चाहिए।



    आवेदन फीस



    इस भर्ती के लिए जनरल/ओबीसी उम्मीदवार को 500 रूपए देना होगा, वही ओबीसी/ इडब्युएस कैटेगरी के उम्मीदवार को 250 रूपए देना होगा।



    इस उम्र वर्ग के कैंडिडेट अप्लाई कर सकते हैं



    किसी भी नौकरी के लिए के लिए सबसे जरुरी होता है उस व्यक्ति की आयु , एक उम्र में ही व्यक्ति की नौकरी पाने का मौका मिलता है। उम्मीदवार की आयु 18 साल से कम एवं 30 साल से अधिक नहीं होनी चाहिए।



    सैलरी



    कैंडिडैट को हर महिने 25 हजार 500 रूपए से 63 हजार 200 रूपए हर महिने दिए जाएंगे।




    • आप इन नौकरियों के लिए भी अप्लाई कर सकते हैं...




    1.छत्तीसगढ़ वन विभाग में 1484 पदों पर भर्ती



    वन विभाग में अपना कैरियर बनाने वाले युवाओं के लिए अच्छी खबर है। उम्मीदवारों के पास छत्तीसगढ़ वन विभाग में नौकरी पाने का शानदार मौका है। छत्तीसगढ़ वन विभाग ने वन रक्षक के 1484 पदों के लिए नोटिफिकेशन जारी की है। शैक्षिक योग्यता पात्र कैंडिडेट आवेदन कर सकते है। योग्य उम्मीदवार  Chhattisgarh Forest Department की आधिकारिक साइट http://forest.cg.gov.in/ के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। रिक्त पदों पर आवेदन के लिए 11 जून का समय दिया गया है। अधिक जानकारी के लि नॉटिफिकेशन देखें, आइए जानते है कितने समय तक आवेदन कर सकते हैं किन-किन पदों पर कितनी वैकेंसी है,फॉर्म प्रक्रिया क्या है......



    पदों का विवरण




    • वन रक्षक




    शैक्षणिक योग्यता



    उम्मीदवार की शैक्षणिक योग्यता 12वीं पास होना जरूरी है।



    इस उम्र वर्ग के कैंडिडेट अप्लाई कर सकते हैं



    छत्तीसगढ़ वन विभाग में आवेदन करने के लिए  उम्मीदवार की आयु सीमा 21 साल से 40 साल होनी चाहिए।



    आवेदन फीस



    इस आवेदन करने के लिए एससी,एसटी और पीडब्ल्यूबीडी उम्मीदवार को 250 रूपए फीस देने होंगे। जबकि अन्य वर्ग के अभ्यर्थियों को 350 रूपए फीस देनी होगी।



    सैलरी



    कैंडिडैट को हर महिने 5 हजार 200 रूपए से 20 हजार 200 रूपए हर महिने दिए जाएंगे।



    चयन प्रक्रिया



    भर्ती में Physical Standard Test / Physical Efficiency Test / Written Test में प्रदर्शन के अनुसार कैंडिडेट का सिलेक्शन होगा।



    2.HPCL अपरेंटिस पदों पर नियुक्तियां



    हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड ने 100 पदों के लिए अपरेंटिस पदों के लिए अधिसूचना जारी कि है। उम्मीदवार जो इस HPCL भर्ती के इच्छुक हैं, वे उम्मीदवार HPCL की आधिकारिक साइट https://www.hindustanpetroleum.com/ के माध्यम से 03 जून तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए नॉटिफिकेशन देखें, आइए जानते है कितने समय तक आवेदन कर सकते हैं किन-किन पदों पर कितनी वैकेंसी है,फॉर्म प्रक्रिया क्या है.....



    शैक्षणिक योग्यता



    उम्मीदवार के पास BA/ BSc/ B.Com की डिग्री होना चाहिए।



    इस उम्र वर्ग के कैंडिडेट अप्लाई कर सकते हैं



    हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड में आवेदन करने के लिए  उम्मीदवार की आयु सीमा 18 साल से 25 साल होनी चाहिए।



    आवेदन फीस



    इस भर्ती के लिए उम्मीदवार को किसी भी प्रकार की कोई फीस नहीं देनी है।



    सैलरी



    कैंडिडैट को हर महिने 23 हजार रूपए हर महिने दिए जाएंगे।



    एसएससी में नौकरी के लिए ये खबर पढे़ं



    एसएससी में 1600 से बढ़कर 4522 पदों पर भर्ती, पीएनबी और इसरो में भी निकली नौकरियां



    3.इंडियन बैंक ने 18 स्पेशलिस्ट पदों पर सीधी भर्ती



    इंडियन बैंक ने प्रोडक्ट मैनेजर के 18 पदों के लिए भर्ती प्रकाशित की है। वे उम्मीदवार जो रिक्ति विवरण में रुचि रखते हैं और सभी पात्रता मानदंडों को पूरा करते हैं वे Indian Bank की वेबसाइट https://indianbank.in/en/ पर जाकर 29 मई तक आवेदन कर सकते हैं।



    शैक्षणिक योग्यता



    उम्मीदवार BE / B.Tech / CA / or MCA / M.Sc. IT पास होना चाहिए।



    इस उम्र वर्ग के कैंडिडेट अप्लाई कर सकते हैं



    इंडियन बैंक में आवेदन करने के लिए  उम्मीदवार की आयु सीमा 18 साल से 35 साल होनी चाहिए।



    आवेदन करने की फीस



    इस भर्ती के लिए उम्मीदवार को 1000 रूपए फीस देनी है।



    4.CGVYAPAM में 54 अधीक्षक पदों पर सीधी भर्ती



    छत्तीसगढ़ में नौकरी की तलाश कर रहे नए और अनुभवी उम्मीदवारों के लिए छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल ने अधिसूचना जारी कि है। CGVYAPAM के 54 पदों के लिए भर्ती  है। इच्छुक और पात्र उम्मीदवार 11 जून 2023 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।



    शैक्षणिक योग्यता



    उम्मीदवार के पास 10th Pass/ Diploma/ Graduation डिग्री होना चाहिए।



    इस उम्र वर्ग के कैंडिडेट अप्लाई कर सकते हैं



    भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन में आवेदन करने के लिए  उम्मीदवार की आयु सीमा 21 साल से 40 साल होनी चाहिए।



    आवेदन करने की फीस



    इस भर्ती के लिए किसी भी उम्मीदवार को किसी भी प्रकार की कोई फीस नहीं देनी है।



    सैलरी



    कैंडिडैट को हर महिने 25 हजार 300 रूपए से 80 हजार 500 रूपए हर महिने दिए जाएंगे।



    इसके अलावा भी कई पदों पर भर्ती निकाली गई है, जिसकी जानकारी आप यहां पढ़ सकते हैं...



    सशस्त्र सीमा बल में 1638 पदों पर भर्ती, कृषि विभाग में कंप्यूटर ऑपरेटर समेत 842 पदों पर नियुक्तियां, NCERT में 347 पदों पर सीधी भर्ती


    Chhattisgarh Forest Department HPCL Apprentice Recruitment product manager recruitment in indian bank Chhattisgarh Professional Examination Board रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स छत्तीसगढ़ वन विभाग एचपीसीएल अपरेंटिस भर्ती इंडियन बैंक में प्रोडक्ट मैनेजर भर्ती छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल