कल विधायक दल की बैठक: मंडाविया गुजरात पहुंचे, RSS की मीटिंग में बदले रूपाणी!

author-image
एडिट
New Update
कल विधायक दल की बैठक: मंडाविया गुजरात पहुंचे, RSS की मीटिंग में बदले रूपाणी!

गांधीनगर. गुजरात के सीएम विजय रूपाणी (Vijay Rupani) ने राज्यपाल को इस्तीफा सौंप दिया है। उन्होंने कहा है कि वे अब बीजेपी (BJP) संगठन में काम करना चाहते हैं। इस बीच बीजेपी ने विधायक दल की बैठक के लिए विधायकों को गांधीनगर तलब किया है। कल होने वाली इस मीटिंग में गुजरात के नए सीएम (Gujarat New CM) के नाम का ऐलान हो सकता है।

संघ की बैठक में बदले रूपाणी

रूपाणी की बदलने के पीछे संघ प्रमुख मोहन भागवत (Mohan Bhagwat) के गुजरात दौरे का अहम रोल रहा। दरअसल रूपाणी के इस्तीफे की नींव इस साल जनवरी में हुई RSS की बैठक में रखी गई। लेकिन इस पर मुहर अगस्त के आखिर में हुए RSS चीफ भागवत के दौरे में लगी है। सूत्रों के मुताबिक इसके पीछे की वजह है कि बीजेपी ने गुजरात चुनाव के लिए तैयारियां शुरू कर दी है। लेकिन चुनाव के लिए BJP और संघ को एक ऐसा चेहरा चाहिए था। जिस पर कोरोना के दौरान राज्य में हुई अव्यवस्था का ठीकरा फोड़ा जा सके।  

मनसुख मंडाविया रेस में सबसे आगे

केंद्रीय मंत्री मनसुख मंडाविया (Mansukh Mandaviya) गुजरात पहुंच गए हैं। विधायक दल की बैठक से पहले उनका बीजेपी हेडक्वार्टर पहुंचने से चर्चा है कि मंडाविया को गुजरात का अगला सीएम बनाया जा सकता है। वहीं, कांग्रेस नेता हार्दिक पटेल (Hardik patel) ने कहा कि अपनी नाकामियों को छिपाने के लिए बीजेपी ने रुपाणी से पद से इस्तीफा दिलाया है। उन्होंने कहा कि बीजेपी के पास आज गुजरात में ऐसा कोई भी चेहरा नहीं है जो लोगों की सेवा कर सके।

mansukh mandviya बीजेपी की बैठक गुजरात संकट gujrat new cm विजय रूपाणी संघ का प्लान गुजरात सीएम BJP meeting मनसुख मंडाविया CM Face gujrat politics The Sootr rss on gujrat cm PM Modi rss meeting gujrat cm vijay rupani