रूस से गोवा आ रही फ्लाइट को लेकर सिक्योरिटी अलर्ट, उज्बेकिस्तान डायवर्ट की गई, 10 दिन पहले भी रूसी प्लेन इमरजेंसी लैंडिंग हुई थी

author-image
Atul Tiwari
एडिट
New Update
रूस से गोवा आ रही फ्लाइट को लेकर सिक्योरिटी अलर्ट, उज्बेकिस्तान डायवर्ट की गई, 10 दिन पहले भी रूसी प्लेन इमरजेंसी लैंडिंग हुई थी

MOSCOW/NEW DELHI. रूस से गोवा आ रहे एक चार्टर्ड प्लेन को लेकर सुरक्षा अलर्ट जारी किया गया है। जिसके बाद फ्लाइट को उज्बेकिस्तान डायवर्ट कर दिया गया। जानकारी के मुताबिक फ्लाइट में 2 बच्चों और 7 क्रू समेत कुल 238 लोग सवार हैं। रूस के पेरम इंटरनेशनल एयरपोर्ट से अजूर एयरलाइंस (Azur Airlines) के प्लेन ने गोवा के लिए उड़ान भरी थी, लेकिन बीच में ही उसे सिक्योरिटी अलर्ट मिला। 



10 दिनों में रूसी एयरलाइंस अजूर की फ्लाइट के साथ यह दूसरी ऐसी घटना है। इससे पहले 9 जनवरी की देर रात भी मॉस्को से गोवा जा रहे अजूर एयरलाइंस के विमान की गुजरात के जामनगर में इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई थी। गोवा के एयर ट्रैफिक कंट्रोल को इस प्लेन में बम होने की खबर ई-मेल से मिली थी। गोवा एयर ट्रैफिक कंट्रोल ने ई-मेल को गंभीरता से लेते हुए तुरंत ही विमान के पायलट से संपर्क किया और फ्लाइट को पास के एयरपोर्ट पर लैंड कराने के लिए कहा।



इंडियन एयर एरिया में पहुंचने से पहले ही डायवर्ट



अजूर एयरलाइंस की ये फ्लाइट दक्षिण गोवा के डेबोलिम एयरपोर्ट पर सुबह 4.15 बजे लैंड होने वाली थी। रिपोर्ट्स के मुताबिक, फ्लाइट AZV2463 का संचालन अजूर एयर कर रहा था। उसे भारतीय हवाई क्षेत्र में पहुंचने से पहले ही डायवर्ट कर दिया गया। अधिकारियों के मुताबिक, डेबोलिम एयरपोर्ट डायरेक्टर को रात करीब 12.30 बजे एक ईमेल के जरिए इस फ्लाइट में बम रखे होने की सूचना मिली थी। इसके बाद ही इसे डायवर्ट कराया गया। 


एविएशन न्यूज रूस की अजूर एयरलाइंस धमकी अन्य देश में डायवर्ट की गई फ्लाइट रूस की फ्लाइट को लेकर अलर्ट Aviation News Russia Azur Airlines Threat Russian Flight divert to another Country Russia Flight Alert
Advertisment