जनसंख्या बढ़ाने के लिए बनेगा सेक्स मंत्रालय, हनीमून का खर्च भी मिलेगा

घटती जनसंख्या को बढ़ाने के लिए एक देश सरकार 'सेक्स मंत्रालय' बनाने पर विचार कर रहा है। इस पहल में इंटरनेट और बिजली बंद करना, माताओं को घरेलू कार्य का भुगतान, हनीमून खर्च का कवर, और युवाओं को वित्तीय प्रोत्साहन जैसे उपाय शामिल हैं।  

Advertisment
author-image
Sourabh Bhatnagar
एडिट
New Update
Sex Ministry
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

भारत में हिंदुओं की आबादी घटने पर धर्म गुरुओं से लेकर राजनेता तक चिंता जता रहे हैं तो दुनिया के कई देशों में भी घटती आबादी चिंता का कारण बनी हुई है। इसे लेकर तमाम तरह के उपाय भी दुनियाभर की सरकारें कर रही हैं। एक देश तो बाकायदा अपने देश में सेक्स मंत्रालय बनाने पर विचार कर रहा है, जो आबादी बढ़ाने का उपायों पर काम करेगा। ऐसे नियम- कायदे बनाएगा कि जोड़ों को सेक्स करने के लिए ज्यादा से ज्यादा मौके मिल सकें। आइए जानते हैं कहां का है ये मामला…

पुतिन ने जताई चिंता

रूस की घटती जनसंख्या देश के लिए एक गंभीर चुनौती बन चुकी है। यूक्रेन युद्ध के चलते इस जनसंख्या गिरावट में तेजी आई है, जिससे रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन चिंतित हैं। इसी कारण वे जनसंख्या को बढ़ावा देने के उद्देश्य से 'सेक्स मंत्रालय' (Sex Ministry) के गठन पर विचार कर रहे हैं। इस मंत्रालय का उद्देश्य परिवारों को अधिक बच्चों के जन्म के लिए प्रेरित करना है। जनसंख्या बढ़ाने की इस नई पहल की समीक्षा संसद की पारिवारिक सुरक्षा समिति की अध्यक्ष नीना ओस्टेनिना (Nina Ostanina) कर रही हैं।

इस सरकार का नया नियम, WhatsApp ग्रुप के एडमिन को देने होंगे 4200 रुपए

कई अनूठे प्रस्तावों पर हो रहा है काम

इंटरनेट और बिजली का समय तय होगा

प्रस्तावित पहल के अनुसार, रात 10 बजे से सुबह 2 बजे तक इंटरनेट और बिजली को बंद करने का सुझाव है ताकि जोड़े इस समय अंतरंग गतिविधियों (intimate activities) में बिताकर परिवार विस्तार को प्रोत्साहित करें।

माताओं के घरेलू कामों का भुगतान

सरकार का प्रस्ताव है कि घर पर रहने वाली माताओं (stay-at-home mothers) को उनके घरेलू कार्यों के लिए भुगतान (payment) किया जाएगा। इससे उनकी पेंशन में वृद्धि होगी और वे अधिक बच्चों के लिए प्रेरित होंगी। इसके साथ ही, पहली डेट को बढ़ावा देने के लिए 5,000 रूबल (करीब £40) तक का फंड प्रदान करने की योजना भी है।

हनीमून के खर्च का भुगतान

नवविवाहित जोड़ों को गर्भधारण के लिए प्रेरित करने हेतु शादी की रात के होटल खर्च का भुगतान (honeymoon expenses payment) करने का भी सुझाव है, जो करीब 26,300 रूबल (करीब £208) हो सकता है। इस प्रस्ताव का उद्देश्य नवदंपतियों को बच्चों के जन्म के लिए प्रोत्साहित करना है।

अलग-अलग क्षेत्रों में विशेष प्रोत्साहन

रूस के विभिन्न क्षेत्रों में जन्म दर बढ़ाने के लिए युवाओं को वित्तीय प्रोत्साहन देने का विचार है। उदाहरण के लिए, खाबरोवस्क में 18 से 23 वर्ष की छात्राओं को £900 (करीब 90,000 रुपये) तक मिल सकते हैं, जबकि चेल्याबिंस्क में पहले बच्चे के जन्म के लिए £8,500 (करीब 8.5 लाख रुपये) तक दिया जा सकता है।

कॉफी और लंच ब्रेक का उपयोग

क्षेत्रीय स्वास्थ्य मंत्री येवगेनी शेस्टोपालोव (Yevgeny Shestopalov) ने सुझाव दिया है कि लोग अपने काम के दौरान कॉफी और लंच ब्रेक का उपयोग प्रजनन (reproduction) के लिए कर सकते हैं, ताकि व्यस्त दिनचर्या में भी जनसंख्या वृद्धि का लक्ष्य हासिल किया जा सके।

FAQ

रूस में 'सेक्स मंत्रालय' की आवश्यकता क्यों महसूस की जा रही है?
रूस में घटती जनसंख्या दर को रोकने के लिए 'सेक्स मंत्रालय' की पहल पर विचार किया जा रहा है।
सेक्स मंत्रालय के अंतर्गत कौन-कौन से उपाय प्रस्तावित हैं?
इंटरनेट और बिजली बंद करना, माताओं को भुगतान, हनीमून खर्च का कवर, और वित्तीय प्रोत्साहन जैसे कई उपाय इस मंत्रालय के तहत प्रस्तावित हैं।
नीना ओस्टेनिना का इस पहल में क्या योगदान है?
नीना ओस्टेनिना इस प्रस्ताव की समीक्षा कर रही हैं और इसे लागू करने के विभिन्न तरीकों पर विचार कर रही हैं।
क्या अलग-अलग क्षेत्रों के लिए विशेष प्रोत्साहन भी दिए जा रहे हैं?
हां, रूस के विभिन्न क्षेत्रों में युवा महिलाओं को बच्चों के जन्म के लिए विशेष प्रोत्साहन राशि का प्रस्ताव है।
क्या कार्यस्थल पर ब्रेक के दौरान प्रजनन को बढ़ावा देने का सुझाव भी शामिल है?
हां, क्षेत्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने सुझाव दिया है कि लोग अपने कार्यस्थल पर ब्रेक के दौरान प्रजनन गतिविधियों में शामिल हो सकते हैं।

Thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें


 

 



व्लादिमीर पुतिन रुस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन Russian President Vladimir Putin russian government Sex Ministry सेक्स मंत्रालय hindi news international news in hindi