राजस्थान में सचिन पायलट नई पार्टी बना सकते हैं, इस दिन कर सकते हैं ऐलान, जानें कौन उनके साथ जा सकता है?

author-image
BP Shrivastava
एडिट
New Update
राजस्थान में सचिन पायलट नई पार्टी बना सकते हैं, इस दिन कर सकते हैं ऐलान, जानें कौन उनके साथ जा सकता है?

JAIPUR. राजस्थान में कांग्रेस की अंदरुनी कलह विभाजन तक पहुंच सकती है, वहीं कुछ महीने बाद विधानसभा चुनाव होना हैं। खबर है कि बागी सचिन पायलट और अशोक गहलोत के बीच किसी भी तरह का तालमेल बिठाने में हाईकमान असफल रहा है और अब पूर्व डिप्टी सीएम नई राह तय कर सकते हैं। सूत्र बताते हैं सचिन पायलट ने तय कर लिया है कि वह नई पार्टी बनाएंगे। यही नहीं इसका नाम भी तय कर लिया गया है। सचिन पायलट 'प्रगतिशील कांग्रेस' नाम से नई पार्टी बना सकते हैं। इस नए दल का ऐलान 11 जून को जयपुर में किया जाएगा। इसी दिन सचिन पायलट के पिता राजेश पायलट की पुण्यतिथि भी है। 



सचिन करेंगे 11 जून को जयपुर में रैली, नए दल का ऐलान भी



कांग्रेस हाईकमान ने बीते दिनों ही दिल्ली में बुलाकर अशोक गहलोत और सचिन पायलट से मुलाकात की थी। तब कांग्रेस नेताओं ने दावा किया था कि सचिन पायलट और अशोक गहलोत साथ काम करेंगे। यह भी कहा गया कि फॉर्मूले के तहत सचिन पायलट को प्रदेश अध्यक्ष बनाने का फैसला लिया गया। हालांकि, सचिन पायलट कैंप की ओर से ऐसी खबरों को खारिज कर दिया गया और उन्होंने कहा कि वह अपने मुद्दों पर डटे हुए हैं। अब चर्चा है कि सचिन पायलट 11 जून को जयपुर में एक रैली करेंगे और हजारों समर्थकों की मौजूदगी में नया दल बनाने का ऐलान करेंगे। 



ये भी पढ़ें...






... तो कितने विधायक जाएंगे पायलट के साथ



सचिन पायलट यदि नई पार्टी बनाते हैं तो इस बात पर भी होगी कि कांग्रेस के कितने विधायक उनके साथ जाते हैं? इसके अलावा अशोक गहलोत की सरकार के सामने कोई खतरा पैदा होगा या नहीं। इससे पहले 2020 में भी जब सचिन पायलट ने बागी तेवर अपनाए थे तो उनके साथ 19 विधायक थे। माना जा रहा है कि इस बार भी कई लोग उनके साथ रह सकते हैं। राजस्थान के मुख्यमंत्री पद पर दावा ठोक रहे सचिन पायलट ने अपनी ही सरकार पर कई आरोप लगाए हैं, जिनमें से एक यह है कि बीजेपी की वसुंधरा सरकार दौरान हुए करप्शन की जांच नहीं कराई गई। 



पायलट ने दी थी आंदोलन की चेतावनी



इन आरोपों को लेकर सचिन पायलट ने 11 मई को यात्रा भी शुरू की थी। 125 किलोमीटर की अजमेर से जयपुर की यात्रा के दौरान सचिन पायलट ने 15 दिनों की डेडलाइन भी दी थी, लेकिन दोनों पक्षों के बीच बात नहीं बन पाई। सचिन पायलट का कहना था कि यदि उनकी मांगें स्वीकार नहीं की गई तो वह पूरे राज्य में ही आंदोलन करेंगे। 



प्रदेश प्रभारी रंधावा जयपुर पहुंचे



राजस्थान प्रदेश कांग्रेस प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा जयपुर पहुंच गए हैं। उन्होंने कहा गहलोत-पायलट एक साथ बैठक में आए थे और उस दिन 90 फीसदी बातें खत्म हो गई थीं और सुलह उस दिन ही हो गई थी। पायलट की नई पार्टी की संभावना से इनकार किया। कहा, उनकी ऐसी मंशा ना पहले थी ना अब है। आलाकमान ने दोनों नेताओं को पार्टी का एसेट बताया। उन्होंने कहा कि मैं मंत्रियों और विधायकों के साथ अलग से बैठक करूंगा


Rajasthan News राजस्थान न्यूज Sachin Pilot सचिन पायलट Rajasthan Congress राजस्थान कांग्रेस Ashok Gehlot अशोक गहलोत Fear of split in Rajasthan Congress राजस्थान कांग्रेस में विभाजन की आशंका