करोड़ों का कर्ज... पहले ली सेल्फी , व्हाट्सऐप ग्रुप पर भेजा सुसाइड नोट , फिर गंगा नदी में कूद गए कारोबारी पति-पत्नी

यूपी के सहारनपुर के कारोबारी पति ने पत्नी के साथ गंगा नदी में कूद कर आत्महत्या कर ली। मौत से पहले दोनों ने सेल्फी ली और फिर व्हाट्सऐप ग्रुप पर सुसाइड नोट भी भेजा। जिसमें कर्ज से परेशान होने बात कही है।

Advertisment
author-image
Vikram Jain
New Update
Saharanpur husband and wife commit suicide by jumping into the river
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

SAHARANPUR. सहारनपुर के कारोबारी ने पत्नी के साथ गंगा नदी में छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली। मौत को गले लगाने से पहले दोनों नई बाइक से 80 किमी दूर हरिद्वार पहुंचे थे, यहां गंगनहर के पुल पर दोनों ने एक-दूसरे का हाथ पकड़ा और गंगा में छलांग लगा दी। इससे पहले दोनों ने सेल्फी भी ली। पुलिस ने कारोबारी का शव पहले ही नदी में बरामद कर लिया था, अब पत्नी का शव 30 किमी दूर रुड़की से मिला है।

कारोबारी ने आत्महत्या से सभी वॉट्सऐप ग्रुप में सुसाइड नोट भेजा था। जिसमें करोड़ों का कर्ज होने का जिक्र किया है। पुलिस की शुरुआती जांच में कारोबारी पर 10 करोड़ का कर्ज होने की बात सामने आई है।

कारोबारी सौरभ पर था दस करोड़ का कर्ज

जानकारी के अनुसार सहारनपुर में नगर कोतवाली क्षेत्र किशनपुरा निवासी सौरभ बब्बर की श्री साईं ज्वेलर्स की दुकान है। सौरभ बब्बर की शादी 15 साल पहले मोना से हुई थी। दंपति की 12 साल की बेटी और 10 साल का बेटा है। भाई से संपत्ति में बंटवारा होने के बाद सौरभ परिवार के साथ अपने माता-पिता से अलग रह रहा था।

कारोबारी सौरभ ज्वेलरी के काम के साथ साथ कमेटी भी चलाया था। लोग इस कमेटी में रूपए जमा करते थे। बताया जा रहा है कि सौरभ का बिजनेस ठीक नहीं चल रहा था। और उस पर 10 करोड़ रुपए के कर्ज हो गया था। लोग आए दिन सौरभ से अपना पैसा वापस मांगने थे। जिससे वह परेशान चल रहा था। लोग पैसा चुकाने के लिए दबाव बना रहे थे। इसको लेकर सौरभ ने पत्नी मोना से बात भी की थी।

Saharanpur husband and wife commit suicide by jumping into the river 111

पहले वॉट्सऐप ग्रुपों पर भेजा सुसाइड नोट

इसके बाद दंपती ने अपने दोनों बच्चों को नाना-नानी के घर छोड़ा। साथ ही सौरभ पत्नी मोना के साथ रविवार की रात को नई बाइक से हरिद्वार के लिए निकल गया। इसके बाद दोनों गंगा नदी के पुल पर पहुंचे और यहां आखिरी सेल्फी भी ली। साथ ही सुसाइड नोट को अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को वॉट्सएप ग्रुपों पर भेजा। इसके बाद दोनों ने नदी में कूदकर आत्महत्या कर ली।

मरने से पहले वीडियो कॉल भी किया

रिश्तेदारों को भेजे सुसाइड नोट में सौरभ ने लिखा कि वह इस कर्ज के दलदल में इसकदर फंस गया हूं कि बाहर नहीं निकला पा रहा हूं। साथ ही लिखा कि मरने से पहले की फोटो वह सभी को शेयर कर देंगे। साथ ही मरने से पहले वीडियो कॉल भी किया था, जिसमें उन्होंने जीवन समाप्त करने की बात कही।

Saharanpur husband and wife commit suicide by jumping into the river

सुसाइड नोट में सौरभ ने लिखा.... 

मैं सौरभ बब्बर कर्ज के दलदल में इस कदर फंस गया हूं कि बाहर निकलने का कोई रास्ता नहीं बचा। अंत में मैं और मेरी धर्मपत्नी मोना बब्बर अपना जीवन समाप्त कर रहे हैं। प्रापर्टी, दुकान और हमारा किशनपुरा वाला मकान मेरे दोनों बच्चों के लिए है। हमारे दोनों बच्चे अपने नाना-नानी के घर रहेंगे। इनका जीवन अब हम पति-पत्नी उनके हवाले करके जा रहे हैं। हमने लेनदारों को अंधाधुंध ब्याज दिया है। हम अब और नहीं दे पा रहे हैं। हम जहां सुसाइड करेंगे, उस जगह जाकर वहां की फोटो हम वाट्सएप पर शेयर कर देंगे। 

मामले की खबर लगते ही परिवार के लोग हरिद्वार पहुंच गए है। सौरभ के माता-पिता ने रविवार को सहारनपुर में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। फिलहाल पुलिस ने पति पत्नी के शव खोज लिए है। पुलिस ने मामले में जांच शुरू कर दी है।

thesootr links

  द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें 

सुसाइड नोट दंपति ने नदी में कूद कर दी जान ज्वेलर्स दंपति सुसाइड सहारनपुर में पति पत्नी की आत्महत्या गंगा नदी में कूदे पति पत्नी कारोबारी ने की आत्महत्या