NEW DELHI. यूपी के कुंडा से निर्दलीय विधायक रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया की तलाक की अर्जी पर दिल्ली के साकेत कोर्ट ने उनकी पत्नी को नोटिस जारी किया है। राजा भैया की पत्नी की ओर से कोर्ट में पेश हुए वकील ने जवाब देने के लिए समय मांगा है। अब इस मामले में अगली सुनवाई 23 मई को होगी।
भाई का पक्ष लेने पर तलाक तक पहुंच गई बात
राजा भैया की पत्नी भानवी सिंह और उनके भाई अक्षय प्रताप सिंह उर्फ गोपालजी के बीच की कानूनी कलह की आंच अब राजा भैया के वैवाहिक जीवन पर पड़ती दिख रही है। यानी पहले विवाद देवर-भाभी के बीच था। राजा भैया ने भाई का पक्ष लिया तो पत्नी इस कदर नाराज हुई कि बात तलाक तक आ पहुंची है। दक्षिण दिल्ली की जिला अदालत साकेत कोर्ट में पिछले महीने राजा भैया की पत्नी भानवी ने जोरबाग थाने में दर्ज एफआईआर के आधार पर मुकदमा दर्ज कराया था। उस एफआईआर में उन्होंने एमएलसी अक्षय प्रताप सिंह के ऊपर गंभीर आरोप लगाए थे।
राजा भैया ने लगाई तलाक की अर्जी
भानवी सिंह ने एफआईआर में धारा 420, 467, 468, 471,109 और 120बी के तहत एमएलसी अक्षय प्रताप के खिलाफ मुकदमा किया था। इस पर राजा भैया ने अक्षय प्रताप का समर्थन करते हुए खुद को भाई के साथ खड़ा बताया था। मामला 19 नवंबर 2022 को दर्ज किया गया था। इस बीच राजा भैया ने तलाक की अर्जी दाखिल कर दी। अब ये मामला साकेत कोर्ट में आया और अब कोर्ट में सुनवाई शुरू होगी। इस मामले में राजा भैया ने पत्नी भानवी पर घर में झगड़ा और कलह करने का आरोप लगाया है। राजा भैया की पत्नी ने एमएलसी अक्षय प्रताप सिंह उर्फ गोपाल जी के खिलाफ ईओडब्ल्यू में वित्तीय अनियमितता को लेकर केस दर्ज कराया था।
भानवी सिंह कौन हैं?
भानवी सिंह का ताल्लुक बस्ती राजघराने से है। भानवी सिंह का जन्म 10 जुलाई 1974 में बस्ती राजघराने में हुआ था। भानवी बस्ती राजा के छोटे पुत्र कुंवर रवि प्रताप सिंह की बेटी हैं। कुंवर रवि प्रताप सिंह के 4 बेटियां हैं, जिसमें भानवी उनकी तीसरे नंबर की बेटी हैं। भानवी सिंह की शुरुआती पढ़ाई बस्ती में ही हुई थी। भानवी सिंह ने अपनी 8वीं तक की पढ़ाई बस्ती के सेंट जोसेफ स्कूल से पूरी की। उसके बाद आगे की पढ़ाई पूरी करने के लिए भानवी सिंह अपनी मां मंजूल सिंह के साथ लखनऊ चली गईं।
ये खबर भी पढ़िए..
1995 में हुई थी राजा भैया और भानवी सिंह की शादी
राजा भैया और भानवी सिंह की शादी 1995 में हुई थी। शादी के बाद 1996 में भानवी सिंह ने 2 जुड़वा पुत्रियों को जन्म दिया, लेकिन अफसोस की बात ये रही कि इन दोनों जुड़वा बेटियों में से एक की मृत्यु हो गई। 1997 में फिर भानवी ने एक बेटी को जन्म दिया। 2003 में भानवी सिंह ने 2 जुड़वा बेटे को जन्म दिया। जिनका नाम शिवराज और बृजराज है। उनकी 2 बेटियां भी हैं जिनका नाम राघवी और बृजेश्वरी है। पिछले कुछ सालों से भानवी और राजा भैया अलग रह रहे हैं।