New Delhi. समाजवादी पार्टी के नेता आजम खां की रविवार की रात अचानक तबीयत ज्यादा खराब होने की खबर है। आजम खां को परिजनों ने दिल्ली के सर गंगाराम अस्पताल में दाखिल कराया है। आजमगढ़ के समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष वीरेंद्र गोयल ने जानकारी दी कि आजम खां अपने निवास पर निकाय चुनाव के प्रत्याशियों को सिंबल दे रहे थे। उसी दौरान अचानक उन्हें घबराहट होने लगी। जिसके बाद उनका डॉक्टरों से चेकअप कराया गया।
बताया जा रहा है कि आजम खां की तबीयत समय के साथ बिगड़ती जा रही थी। जिसे देखते हुए उनके बेटे अब्दुल्ला और बाकी के परिवार वाले उन्हें लेकर दिल्ली रवाना हो गए। आजम खां को हर्निया की शिकायत बताई जा रही है। वहीं उन्हें गैंगरीन की भी शिकायत है, जिसका ऑपरेशन हो चुका है। परिवार वालों ने बताया कि उनके पैर का ऑपरेशन हुआ था, ऑपरेशन वाली जगह इन्फेक्शन बढ़ रहा है। जिसके कारण तबीयत खराब हो रही है।
- यह भी पढ़ें
बीते साल पड़ा था दिल का दौरा
इससे पहले पिछले साल उन्हें दिल का दौरा पड़ा था। उस दौरान भी उनका इलाज सर गंगाराम अस्पताल में चला था। आजम खां समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता हैं और वह 10 बार विधायक बन चुके हैं। साल 2022 में हुए विधानसभा चुनाव में आजम खां ने जेल में रहते हुए चुनाव लड़ा था और जीत हासिल की थी। लेकिन चुनाव के कुछ महीने बाद ही आजम खां को भड़काऊ भाषण के मामले में कोर्ट से तीन साल की सजा सुनाई गई, जिसके बाद उन्हें अपनी विधानसभा की सदस्यता गंवानी पड़ी थी।
लंबे समय तक रहे जेल में
इस बीच उन्हें भ्रष्टाचार समेत अनेक मामलों में लंबा समय जेल में बिताना पड़ा था, काफी समय बाद वे जेल से जमानत पर बाहर आए थे। उन्हें समाजवादी पार्टी में अखिलेश यादव के बाद दूसरा सबसे बड़ा नेता माना जाता है, वहीं पार्टी में वे सबसे बड़े मुस्लिम नेता हैं।