आरोपों पर समीर वानखेड़े की पत्नी: हम हिंदू हैं, सबका सम्मान करते हैं, धर्म कभी नहीं बदला

author-image
एडिट
New Update
आरोपों पर समीर वानखेड़े की पत्नी: हम हिंदू हैं, सबका सम्मान करते हैं, धर्म कभी नहीं बदला

मुंबई. नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) जोनल चीफ समीर वानखेड़े (Sameer Wankhede) पर जांच शुरू हो चुकी है। महाराष्ट्र के मंत्री नवाब मलिक ने उन पर कई आरोप (Allegation) लगाए, मुस्लिम तक कह दिया। इस पर वानखेड़े की पत्नी क्रांति रेडकर वानखेड़े (Kranti Redhkar Wankhede) ने ट्वीट कर इन सबके जवाब दिए।

हम दोनों जन्म से हिंदू हैं

क्रांति ने अपनी शादी की दो तस्वीरें शेयर करते हुए ट्वीट किया, 'मैं और मेरे पति समीर जन्म से हिन्दू हैं। हम कभी किसी दूसरे धर्म में कन्वर्ट नहीं हुए। हम सभी धर्मों का आदर करते हैं। समीर के पिता भी हिंदू हैं। उन्होंने मेरी मुस्लिम सास से शादी की थी, जो अब इस दुनिया में नहीं हैं। समीर की पिछली शादी स्पेशल मैरिज एक्ट के तहत हुई थी। 2016 में उनका तलाक 2016 में हो गया था। हमारी शादी हिन्दू मैरिज एक्ट के तहत 2017 में हुई थी।

हमारे साथ भगवान है

क्रांति ने ये भी लिखा, जब आप लहरों के बहाव के विरुद्ध तैरते हैं तो हो सकता है कि आप डूब जाएं, लेकिन अगर भगवान आपके साथ हो तो कोई लहर इतनी बड़ी नहीं होती कि आपका कुछ बिगाड़ सके। क्योंकि सिर्फ उसे ही सच पता है। सत्यमेव जयते।

कौन हैं समीर वानखेड़े?

  • 2008 बैच के इंडियन रेवेन्यू सर्विस (IRS) के अफसर। इनकम टैक्स (IT), एयर इंटेलिजेंस की यूनिट, नेशनल इंवेस्टीगेशन एजेंसी (NIA) में भी रहे।

  • 2010 में वे टैक्स चोरी को लेकर 2500 लोगों पर कार्रवाई की, जिसमें 200 से ज्यादा फिल्मी हस्तियां थीं।
  • 2013 में विदेशी मुद्रा के साथ सिंगर मीका सिंह को भी मुंबई एयरपोर्ट पर रोका।
  • 2017 में मराठी अभिनेत्री क्रांति रेडकर से शादी की।
  • 2019 में वानखेड़े को नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) का जोनल डायरेक्टर बनाया गया।
  • क्रूज ड्रग्स केस समीर वानखेड़े Cruise Drug Case Sameer Wankhede allegation आरोपों का जवाब मुंबई पत्नी क्रांति रेडकर वानखेड़े Wife Kranti Redhkar Nawab malik Mumbai The Sootr Hindu religion