उदयपुर पहुंची सारा अली खान: मंदिरों के किए दर्शन, एकलिंगजी की फोटो लेने की परमिशन नहीं मिली

author-image
एडिट
New Update
उदयपुर पहुंची सारा अली खान: मंदिरों के किए दर्शन, एकलिंगजी की फोटो लेने की परमिशन नहीं मिली

उदयपुर. उदयपुर हमेशा बॉलीवुड हस्तियों की पहली पसंद रहा है। हाल ही में स्टार सारा अली खान (Sara Ali Khan) भी झीलों की नगरी उदयपुर पहुंची। उन्होंने मेवाड़ के प्रसिद्ध मंदिरों में दर्शन कर भगवान का आशीर्वाद लिया। सारा अली खान ने एकलिंगजी मंदिर की सुंदरता को अपने कैमरे में कैद करने की इजाजत मांगी, लेकिन मंदिर प्रबंधन ने उन्हें फोटो खींचने की अनुमति नहीं दी। उदयपुर दौरे से जुड़े कई फोटो सारा अली खान ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर ङी किये।

सारा को एकलिंगजी मंदिर की स्थापत्य कला पसंद आई

सारा  अली खान को उदयपुर बहुत पसंद आया। सारा ने उदयपुर के खूबसूरत स्थानों को देखने के साथ ही मेवाड़ के आराध्यदेव एकलिंग नाथ के भी दर्शन किए। सारा अली खान दर्शन के लिए अपने सुरक्षा गार्ड के साथ मंदिर पहुंची। इस दौरान सारा अली खान ने मास्क लगा रखा था, लेकिन सारा के फैन्स ने उन्हें मास्क में भी पहचान लिया। सारा अली खान भगवान एकलिंगजी भगवान के दर्शन के समय काफी देर तक हाथ जोड़कर खड़ी रही। भक्ति भाव में डूबी सारा अली खान को एकलिंगजी मंदिर की स्थापत्य कला भी काफी पसंद आई।

इंस्टाग्राम पर शेयर की तस्वीरें

सारा अली खान ने उदयपुर घूमने के दौरान पहाड़ी पर स्थित नीमच माता के भी दर्शन किए। सारा करीब 800 मीटर की चढ़ाई पैदल चढ़कर माता के दरबार में पहुंची। सारा ने नीमच माता की पहाड़ी से उदयपुर की खूबसूरती को अपने कैमरे में भी कैद की। सारा ने झीलों की नगरी की खूबसूरत झीलों को भी अपने कैमरे में कैद किया और सोशल मीडिया पर अपलोड किया। सारा ने कुछ वीडियो भी इंस्टाग्राम पर डाले और कई मंदिरों के दर्शन करते हुए फोटा भी अपलोड किए हैं।

द सूत्र eklinji mandir ki photo lene ki parmission nahi mandir ke kiye darshan reached udaipur Temple The Sootr sara ali khan