/sootr/media/post_banners/feb3a45ba29ac60020b3b4c36b56507ebe0911479d0daf7969de6af75b590b95.jpeg)
DELHI. बॉलीवुड एक्टर सतीश शाह ने कॉमिक किरदारों से लेकर हर तरह की भूमिका में छोटे पर्दे से लेकर फिल्मों तक में अपने अभिनय का लोहा मनवाया है। अभिनेता सतीश शाह ने हीथ्रो हवाईअड्डे पर नस्लीय टिप्पणी का सामना करने के बाद करारा जवाब दिया। वो फर्स्ट क्लास में लंदन की यात्रा कर रहे थे और इसी दौरान उन्होंने हवाई अड्डे पर नस्लीय टिप्पणी सुनीं। इसे सुनकर शाह वापस जवाब देने से नहीं रुके। इस घटना के बारे में, उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा कि जब मैंने सुना कि हीथ्रो के कर्मचारी आश्चर्य से अपने साथी से पूछ रहे हैं ये कैसे फर्स्ट क्लास का खर्च उठा सकते हैं? मैंने एक गर्व भरी मुस्कान के साथ उत्तर दिया क्योंकि हम भारतीय हैं।
हीथ्रो एयरपोर्ट ने माफी मांगी
सतीश शाह के ट्वीट को 11,000 से अधिक लाइक्स और कई कमेंट्स मिले हैं। हीथ्रो एयरपोर्ट ने भी माफी मांगते ट्वीट के साथ जवाब दिया। उन्होंने लिखा हमें इसके बारे में सुनकर दुख हुआ। क्या आप हमें डीएम कर सकते हैं? कई इंटरनेट यूजर्स ने भी नस्लीय टिप्पणी के खिलाफ खड़े होने के लिए सतीश शाह की प्रशंसा की।
ये खबर भी पढ़ें...
1970 में सतीश शाह ने की थी करियर की शुरुआत
सतीश शाह का जन्म 25 जून 1951 को गुजरात के मांडवी कच्छ में हुआ था। उन्होंने एक्टिंग करियर की शुरुआत वर्ष 1970 में फिल्म भगवान परुशराम से की थी। सतीश ने अपने करियर में कई बेहतरीन फिल्मों में काम किया, जिनमें गमन, उमराव जान, पुराना मंदिर, अनोखा रिश्ता, मालामाल, हम साथ साथ हैं, हम आपके हैं कौन, आग और शोला, घर में राम गली में श्याम, पुरानी हवेली, हिसाब खून का, लड़ाई, जंगल क्वीन, धर्मसंकट, घर की इज्जत, दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे, जाने भी दो यारो आदि शामिल हैं।
/sootr/media/agency_attachments/dJb27ZM6lvzNPboAXq48.png)
Follow Us