सत्यपाल मलिक ने कहा- सीबीआई ने नहीं भेजा समन, मैं नहीं जाऊंगा, सीबीआई खुद आएगी मेरे घर

author-image
Neha Thakur
एडिट
New Update
सत्यपाल मलिक ने कहा- सीबीआई ने नहीं भेजा समन, मैं नहीं जाऊंगा, सीबीआई खुद आएगी मेरे घर

NEW DELHI. जम्मू कश्मीर के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक द्वारा 300 करोड़ रूपए की रिश्वत के मामले में नया मोड़ आया है। दरअसल, पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने कहा- उन्हें केंद्रीय जांच एजेंसी (सीबीआई) के दफ्तर नहीं जाना है, बल्कि सीबीआई के अधिकारी खुद उनसे मिलने के लिए घर आने वाले हैं। गौरतलब है कि सीबीआई ने मलिक को पेश होने को कहा है। वे भ्रष्टाचार के इस मामले में कुछ चीजों पर पूर्व राज्यपाल का स्पष्टीकरण चाहते हैं। सीबीआई ने मलिक को मौखिक तौर पर 27 और 28 अप्रैल को सुविधानुसार पेश होने कहा है। बता दें कि पिछले साल अक्टूबर में सीबीआई ने रिलायंस इंश्योरेंस केस में पूछताछ के लिए बुलाया था।



बयान के बाद सियासी माहौल हुआ गर्म



पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक की ओर से दिए गए इस बयान के बाद सियासी माहौल गर्म हो गया है। इस बीच सीबीआई का समन उन्हें मिलने की बात सामने आई थी। जिसके बाद कांग्रेस और आप नेताओं ने केंद्र सरकार को घेरा जा रहा है, लेकिन इस मामले में खुद सत्यपाल मलिक ने दिलचस्प खुलासा किया कि उन्हें सीबीआई ने समन नहीं भेजा है, बल्कि स्पष्टीकरण मांगा है। उन्होंने कहा है कि 'सीबीआई की ओर से उन्हें कोई समन नहीं मिला है बल्कि यह कोरी अफवाह है।'



सीबीआई ने मलिक से मांगा समय



मलिक ने आगे कहा- सीबीआई उनसे वेरिफिकेशन करने के लिए आने वाली है। इस संबध में सीबीआई अधिकारियों उनसे मिलने के लिए समय मांग रहे हैं। दरअसल, सीबीआई मलिक से कुछ क्लेरिफिकेशन लेना चाहती है। अधिकारी उनके निवास पर आने वाले हैं। इस सबंध में सीबीआई की ओर से 27 या 28 अप्रैल का समय मांगा गया था। आपको बता दें कि 27-28 अप्रैल को सत्यपाल मलिक राजस्थान में रहने वाले हैं। यही वजह है कि 28 अप्रैल के बाद सीबीआई के अधिकारी उनके घर पहुंच कर उनसे क्लेरिफिकेशन ले सकते हैं।



ये भी पढ़े...



गुड़गांव में कैंसर के नकली इंजेक्शन बेचने वाले रैकेट का भंडाफोड़; आरोपी गिरफ्तार, defibrotide इंजेक्शन बरामद, WHO ने किया था अलर्ट



मलिक के समर्थन में उतरा जाट समाज



जम्मू और कश्मीर के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने बताया कि उनसे शनिवार दोपहर 12 बजे के लगभग जाट समाज के 300 प्रतिनिधि मिलने आने वाले हैं। वे प्रतिनिधियों के साथ सहभोज में भी शामिल होंगे। इस दौरान कई विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की जाएगी। गौरतलब है कि पूरा मामला सामने आने के बाद जाट समाज की ओर से सोशल मीडिया पर भी सत्यपाल मलिक का खुला समर्थन किया जा रहा है।



फर्जी सोशल अकाउंट से हुई पोस्ट



पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने स्पष्ट किया कि शुक्रवार को जिस सोशल अकाउंट से पोस्ट किया गया, वह पूरी तरह फर्जी है। यह अकाउंट मेरे नाम से किसी ओर के द्वारा चलाया जा रहा है। उसी अकाउंट पर सीबीआई की ओर से समन आने का उल्लेख किया गया, जिसके बाद कांग्रेस और आप के नेताओं की ओर से एक के बाद एक रिएक्शन आया।

 


मलिक सीबीआई समन सत्यपाल मलिक समन सत्यपाल मलिक न्यूज Delhi News सत्यपाल मलिक केस malik cbi summon satyapal malik summon Satyapal Malik News satyapal malik case दिल्ली न्यूज
Advertisment