अब सत्यपाल मलिक पहलवानों के समर्थन में आए- जिस तरह से रेसलर्स को घसीटा गया, उसी तरह 2024 में इस सरकार को घसीटना होगा

author-image
Atul Tiwari
एडिट
New Update
अब सत्यपाल मलिक पहलवानों के समर्थन में आए- जिस तरह से रेसलर्स को घसीटा गया, उसी तरह 2024 में इस सरकार को घसीटना होगा

NEW DELHI. मोदी सरकार को आड़े हाथ लेने वाले जम्मू-कश्मीर के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक पहलवानों के समर्थन में उतर आए हैं। हरियाणा के गोहाना में सर्व समाज द्वारा पहलवानों के समर्थन में आयोजित एक सभा में मलिक ने केंद्र सरकार को निशाने पर लेते हुए कहा कि देश-दुनिया में भारत का नाम रोशन करने वाली महिला पहलवान खिलाड़ियों के साथ जो हुआ है, वो आप लोगों ने भी देखा होगा। महिला पहलवानों को स्थिति को देखकर खून खौल रहा था। जिस तरीके से दिल्ली में महिला पहलवानों को घसीटा गया, उसे देखकर मन करता था, कुछ ना कुछ किया जााए। जिस तरह से इन्होंने महिला पहलवानों को घसीटा, उसी तरह 2024 में इस सरकार को भी घसीट‌ना होगा। 



मैं तो चुनावी समर में कूदने वाला हूं- सत्यपाल



सत्यपाल मलिक ने कहा- लोकतांत्रिक व्यवस्था में रहने की वजह से इनका हिसाब भी उसी तरीके से करना होगा। ना केवल बीजेपी सांसद बृज भूषण शरण सिंह को उसके पद से हटाएंगे, बल्कि जो सरकार उनका समर्थन कर रही है, उसे भी लोकसभा चुनाव 2024 में 100% हटाने का काम करेंगे। मैं तो यहां के बाद सीधे राजस्थान के चुनावी समर में कूद जाऊंगा। इस साल आखिर में वहां विधानसभा चुनाव है। सत्यपाल ने पीएम नरेंद्र मोदी का नाम लिए बगैर कहा कि अगर ये राजस्थान में चुनाव हार गए तो बीजेपी के लोग ही इन्हें हटा देंगे। सत्ताधारी पार्टी (बीजेपी) को यह नहीं भूलना चाहिए कि सत्ता आती है और चली जाती है। देश को ऐसे संकट में मत डालो कि इसे पटरी पर लाना संभव न हो।



आप ये खबर भी पढ़ सकते हैं




  • सत्यपाल मलिक का बयान: पुलवामा हमला गृह मंत्रालय की नाकामी, मोदी-डोभाल ने चुप रहने बोला, पीएम को नहीं है भ्रष्टाचार से खास नफरत



  • 'लोग इनसे अपनी बेटियों का बदला लेंगे'



    सत्यपाल मलिक ने कहा- मैं पहलवान भाइयों से भी कहूंगा, वो एक दो दिन के लिए ही सही, लेकिन जरूर आएं। वहां की जनता पहलवान भाइयों का समर्थन करने के लिए तैयार खड़ी है। राजस्थान से मेरे पास कई दिन से फोन आ रहे हैं। एमएलए, जयपुर यूनिवर्सिटी स्टूडेंट यूनियन के अध्यक्ष और कई लोग के लगातार कह रहे हैं, पहलवान भाइयों को राजस्थान लेकर आइए, हम उन्हें राजस्थान में घुमाएंगे। अब ये तो इनके ऊपर है कि ये जो भी फैसला करेंगे, हम साथ देंगे। मैं खुद वहां जाऊंगा। राजस्थान में बीजेपी वालों को घुसने लायक नहीं छोड़ूंगा। ये चुनाव जीतने की बात तो ये छोड़ दें। इनको गांव-गांव में घसीटा जाएगा। गांव-गांव में इनकी दुर्गति होगी। लोग इनसे अपनी बेटियों का बदला लेंगे। 



    अब ये बेटियों के सामने झुकेंगे- सत्यपाल



    सत्यपाल मलिक ने चार जून को हरियाणा के सोनीपत में एक कार्यक्रम में लोगों को संबोधित करते हुए कहा था कि किसान आंदोलन जब चल रहा था तो चार महीने तक इन्होंने कोई बात नहीं की। जब मैं बात करने पहुंचा तो सरकार ने कहा कि ये लोग ऐसे ही वापस चले जाएंगे, लेकिन प्रधानमंत्री को किसानों के सामने झुकना पड़ा। वैसे ही ये बेटियों के सामने भी झुकेंगे। केंद्र सरकार को यदि इस बार नहीं हटाया गया तो ये अपनी मर्जी से काम कर इंडिया को कमजोर करने का काम करेंगे। अग्निवीर जैसी योजना लाकर सेना को कमजोर तो कर ही दिया, अब दूसरे मामलों में भी वहीं करने वाले हैं। 


    Satyapal Malik target on Modi Satyapal Malik support to wrestlers Satyapal Malik allegations on Modi What Allegation Satyapal Malik to Modi सत्यपाल मलिक का मोदी पर निशाना सत्यपाल मलिक का पहलवानों को समर्थन सत्यपाल मलिक के मोदी पर आरोप सत्यपाल मलिक ने मोदी सरकार पर क्या आरोप