सरकारी नौकरी का इंतजार हुआ खत्म कर्मचारी चयन आयोग ने 7500 पदों पर निकाली भर्ती, जानें कब लास्ट डेट और कैसे करें अप्लाई,

author-image
Ravi Kushwaha
एडिट
New Update
सरकारी नौकरी का इंतजार हुआ खत्म कर्मचारी चयन आयोग ने 7500 पदों पर निकाली भर्ती, जानें कब लास्ट डेट और कैसे करें अप्लाई,

BHOPAL.युवा SSC में आवेदन करने का इंतजार कर रहे थे उनके इंतजार खत्म हुआ,केंद्र सरकार के मंत्रालयों और विभागों में सरकारी नौकरी के इच्छुक ग्रेजुएट उम्मीदवारों के लिए बड़ी खबर है, कर्मचारी चयन आयोग ने 7500 पदों पर भर्ती निकाली है, जो भी युवा सरकारी नौकरी तैयारी कर रहे है  उनके लिए बेहतर मौका है, उनके लिए खुशखबरी हैं, इसमें कैसे फॉर्म भरे,कितने समय तक आवेदन कर सकते हैं किन-किन पदों पर कितनी वैकेंसी है,फॉर्म प्रक्रिया क्या है, आइए जानते हैं..





ऐसे करें अप्लाई





Staff Selection Commission में पदों के आवेदन करने के लिए अंतिम तिथि 3 मई 2023 तक कर सकते हैं, जिनको आवेदन करना है, वह 3 मई 2023 से पहले आवेदन कर सकते हैं, आवेदन प्रक्रिया कर्मचारी चयन आयोग की वेबसाइट https://ssc.nic.in/ पर जाकर आवेदन कर सकते है। Staff Selection Commission में चयनित लोगों का विवरण भी इस वेबसाइट पर देख सकतें हैं।





कर्मचारी चयन आयोग में निकले पदों का विवरण







  • असिस्टेंट ऑडिट ऑफिसर



  • असिस्टेंट अकाउंट ऑफिसर


  • असिस्टेंट सेक्शन ऑफिसर


  • आयकर इंस्पेक्टर


  • सब इंस्पेक्टर


  • इंस्पेक्टर पद


  • इंस्पेक्टर


  • जूनियर इंटेलिजेंट ऑफिसर


  • एसआई सहायक / अपर डिवीजन क्लर्क


  • जूनियर लेखाकार


  • रिसर्च असिस्टेंट


  • जूनियर स्टैटिस्टिक ऑफिसर


  • अपर डिवीजन क्लर्क  






  • नौकरी से जुड़ी आप ये खबरें भी पढ  सकते हैं





    10वीं पास युवाओं के लिए आरबीआई ने निकाली जॉब, इन पदों पर निकली वैकेंसी, जानें कैसे करें आवेदन और कब है लास्ट डेट





    आवेदन करने की फीस





    किसी भी सरकारी या प्राईवेट नौकरी के लिए आपको फॉर्म भरना पड़ता है, जिसके लिए सभी को आवेदन फीस भरनी होती है।सामान्य वर्ग के लिए एप्लीकेशन फीस 100 रुपए है। महिला उम्मीदवारों, अनुसूचित जाति (एससी), अनुसूचित जनजाति (एसटी), विकलांग व्यक्तियों (पीडब्ल्यूबीडी) और आरक्षण के लिए पात्र पूर्व सैनिकों (ईएसएम) उम्मदीवारों को फीस से छूट दी गई है।





    Staff Selection Commission चयन प्रक्रिया





    कर्मचारी चयन आयोग में जिन पदों के लिए आवेदन करने जा रहे हैं उनकी योग्यता जान लें,आवेदकों का चयन टियर 1 और टियर 2 परीक्षा के जरिए किया जाएगा। टियर 1 परीक्षा में सफल उम्मीदवार टियर 2 परीक्षा में शामिल होंगे, प्रक्रियाओं में प्रर्दशन के आधार पर उम्मीदवार का चयन होगा।





    इस उम्र वर्ग के कैंडिडेट अप्लाई कर सकते हैं





    किसी भी नौकरी के लिए के लिए सबसे जरुरी होता है उस व्यक्ति की आयु , एक उम्र में ही व्यक्ति की नौकरी पाने का मौका मिलता है, दिल्ली पुलिस में नौकरी करने के लिए एक निश्चित आयु तय की गई है जिसकी न्यूनतम आयु सीमा 27 साल और अधिकतम आयु 32 साल है।





    ये होगी शैक्षणिक योग्यता





    कर्मचारी चयन आयोग की चयन प्रक्रिया में शमिल होने के लिए आवेदक के पास ग्रेजुएशन की डिग्री होना अनिवार्य है।





    इसके अलावा भी कई पदों पर भर्ती निकाली गई है, जिसकी जानकारी आप यहां पढ़ सकते हैं...





    मध्यप्रदेश पब्लिक सर्विस कमीशन ने प्रिंसिपल ग्रेड-1 पदों और कई अन्य पदों पर निकाली भर्ती जानें कैसे करें अप्लाई



    How to Apply Staff Selection Commission कर्मचारी चयन आयोग कर्मचारी चयन आयोग में नौकरी job in staff selection commission Recruitment of 7500 posts in Staff Selection Commission Last date कर्मचारी चयन आयोग में 7500 पदों की भर्ती कैसे करें आवदेन अंतिम तिथि