कोरोना की भविष्यवाणी: देश में इसी महीने आएगी तीसरी लहर, अक्टूबर में होगा पीक

author-image
एडिट
New Update
कोरोना की भविष्यवाणी: देश में इसी महीने आएगी तीसरी लहर, अक्टूबर में होगा पीक

देश भर कोरोना की तीसरी लहर को लेकर जहां अभी तक बस अनुमान लगाए जा रहे थे वहीं अब एक्सपर्ट्स ने तीसरी लहर की भविष्यवाणी कर दी है। कोरोना की दूसरी लहर को झेल चुके भारत में तीसरी लहर इसी महीने आएगी। दूसरी लहर के बारे में आगाह करने वाले साइंटिस्ट्स ने तीसरी लहर को लेकर भविष्यवाणी कर दी है।

अक्टूबर में आएगा पीक

एक्सपर्ट्स का कहना है कि, कोरोना वायरस की तीसरी लहर अगस्त के मध्य से ही शुरू हो जाएगी। साथ ही में अक्टूबर में तीसरी लहर के पीक आने की संभावनाएं बताई जा रही है। इसी साल अक्टूबर में रोजाना एक से डेढ़ लाख नए मरीजों तक पहुंच जाएगी।

इन 10 राज्यों ने बढ़ाई चिंता

देश में कोरोना पर सबसे पहले काबू पाने वाले केरल में संक्रमण एक बार फिर तेजी से फैलना शुरू हो गया है। केरल के अलावा महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, तमिलनाडु, ओडिशा, असम, मिजोरम, मणिपुर और मेघालय में भी कोरोना के केस एक बार फिर बढ़ने शुरू हो गए हैं ।

इन साइंटिस्ट्स ने की है भविष्यवाणी

एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, कोरोना की तीसरी लहर को लेकर यह भविष्यवाणी एक्सपर्ट्स ने मैथमैटिकल मॉडल पर की है। रिसर्च में IIT हैदराबाद और कानपुर के मधुकुमल्ली विद्यासागर और मनिंद्र अग्रवाल शामिल थे। दूसरी लहर को लेकर इन्हीं दोनों साइंटिस्ट्स की भविष्यवाणी एकदम सटीक बैठी थी।

तीसरी लहर में खतरा कम

भविष्यवाणी करने वाले एक्सपर्ट्स का कहना है कि, दूसरी लहर की तुलना में तीसरी लहर कम घातक होगी। दूसरी लहर में रोजाना मिलने वाले संक्रमितों का आंकड़ा चार लाख पार कर गया था। इस बार यह आंकड़ा 1 लाख के आसपास ही होगा।

India Covid-19 Thesootra Coronavirus corona third wave third wave prediction