पंजाब में गोल्डन टेंपल के पास 48 घंटे में हुआ दूसरा ब्लास्ट, मौके पर पहुंची फोरेंसिक टीम, कारणों का पता लगाने जुटी पुलिस

author-image
Neha Thakur
एडिट
New Update
पंजाब में गोल्डन टेंपल के पास 48 घंटे में हुआ दूसरा ब्लास्ट, मौके पर पहुंची फोरेंसिक टीम, कारणों का पता लगाने जुटी पुलिस

AMRITSAR. पंजाब अमृतसर के हरमंदिर साहिब के नजदीक बनी हेरिटेज स्ट्रीट में 2 दिनों के अंदर 8 मई को एक बार फिर धमका हुआ। सुबह करीब 6 बजे हुए इस धमाके में किसी के नुकसान होने की सूचना नहीं मिली है, लेकिन बताया जा रहा है कि यह धमाका भी उसी जगह के आसपास हुआ जहां पहले धमाका हुआ था। फिलहाल मौके पर पहुंची पुलिस द्वारा जांच की जा रही है। इससे पहले शनिवार देर रात करीब 12 बजे हेरिटेज स्ट्रीट पर धमाका हुआ था। अभी तक पुलिस पहले हुए ब्लास्ट के कारणों का पता नहीं लगा पाई है कि अब दोबारा ब्लास्ट हो गया है।



मौके पर पहुंची पुलिस



अमृतसर में हुए धमाके की जांच करने के लिए पुलिस ने अभी चुप्पी साध ली है। सुबह ब्लास्ट की सूचना मिलते ही पुलिस कमिश्नर नौनिहाल सिंह खुद भी मौके पर पहुंचे। उनके साथ डिटेक्टिव DCP और ACP गुरिंदरपाल सिंह नागरा भी मौजूद हैं। इस दौरान बम रोधक दस्ता और फोरेंसिक विभाग की टीमें भी पहुंची है। मेटल डिटेक्टर से आसपास का एरिया खंगाला जा रहा है। सीवरेज लाइनें व गटर की भी जांच की जा रही है।



दूसरे ब्लास्ट के बाद बढ़ी चिंता



बीआर अंबेडकर की प्रतिमा से महाराजा रणजीत सिंह बुत वाले चौक तक एक तरफा रास्ता बंद कर दिया गया है। संदिग्ध चीजों को एकत्रित किया जा रहा है। पुलिस अभी भी इस मामले में कुछ भी कहने के लिए तैयार नहीं है। 2 दिनों में यह दूसरा ब्लास्ट और इसके कारणों का ना पता लगने से चिंता बढ़ रही है।



ये भी पढ़ें...



राजस्थान के हनुमानगढ़ में वायु सेना का फाइटर जेट मिग-21 क्रैश, हादसे में 2 महिलाओं की मौत और 1 घायल; पायलट सुरक्षित



पहले धमाके में 6 श्रद्धालु हुए थे घायल



शनिवार 6 मई देर रात करीब 12 बजे हेरिटेज स्ट्रीट पर धमाका हुआ था। इस धमाके से सारागढ़ी पार्किंग में खिड़कियों पर लगा कांच टूटने से 6 श्रद्धालु घायल हो गए थे। डीसीपी परमिंदर सिंह भंडाल ने कहा कि फोरेंसिक टीम को स्पॉट से संदिग्ध कुछ 3-4 पीस मिले हैं। जिसे जांच के लिए भेज दिया गया है। सूत्रों की मुताबिक पुलिस पहली बार के ब्लास्ट को रेस्टोरेंट में चिमनी के ब्लास्ट को कारण बता रही थी, लेकिन जब सुबह जांच शुरू हुई तो पुलिस के तथ्य बदल गए। डीसीपी लॉ एंड ऑर्डर परमिंदर सिंह भंडाल ने बताया कि यह हादसा चिमनी के ब्लास्ट से नहीं हुआ था। कुछ संदिग्ध चीजें मिली, जिन्हें फोरेंसिक विभाग की टीमों ने कब्जे में लिया है। शनिवार रात हुए ब्लास्ट का सीसीटीवी को देखने के बाद पुलिस को स्पष्ट हुआ कि यह कोई चिमनी का ब्लास्ट नहीं है, बल्कि जमीन पर हुआ धमाका है और उसमें से आग भी निकली है।


गोल्डन टेंपल ब्लास्ट 6 injured in bomb blast Heritage Street incident in Punjab blast in Amritsar Golden Temple blast बम धमाके में 6 घायल हेरिटेज स्ट्रीट पंजाब में घटना अमृतसर में ब्लास्ट