अमृतसर में स्वर्ण मंदिर के पास दो दिन में दूसरा धमाका, मंदिर से 800 मीटर दूर पार्किंग में रखा था बम, दोनों कम डेंसिटी वाले बम थे

author-image
BP Shrivastava
एडिट
New Update
अमृतसर में स्वर्ण मंदिर के पास दो दिन में दूसरा धमाका, मंदिर से 800 मीटर दूर पार्किंग में रखा था बम, दोनों कम डेंसिटी वाले बम थे

AMRITSAR. पंजाब के अमृतसर में गोल्डन टेंपल से 800 मीटर दूर हैरिटेज स्ट्र्रीट पर सोमवार (8 मई) को सुबह साढ़े छह बजे जोरदार धमाका हुआ। इस क्षेत्र में 32 घंटे में यह दूसरा ब्लास्ट हुआ है। हालांकि इस धमाके में किसी को नुकसान नहीं हुआ है। शनिवार (7 मई) की रात भी यहां धमाका हुआ था जिसमें छह लोग घायल हुए थे। पुलिस ने बताया कि बम को कोल्ड ड्रिंक के टिन में डालकर लटकाया गया था। फोरेंसिक टीमें जांच में जुटी हैं। यह दोनों की कम डेंसिटी वाले बम थे।



फोरेंसिक टीमें  कर रहीं जांच 



पुलिस ने बताया कि बम को कोल्ड ड्रिंक के टिन में डालकर लटकाया गया था। फोरेंसिक टीमें मामले की जांच कर रही है। शुरुआती जांच में कोई भी डेटोनेटर बरामद नहीं हुआ। यह दोनों ही कम डेंसिटी वाले बम थे। ये क्रूड बम हैं। उधर, डीजीपी पंजाब गौरव यादव ने कहा कि अभी इन धमाकों के मकसद के बारे में कहना जल्दबाजी होगी। आतंकवाद, शरारत और पर्सनल एंगल, तीनों को ध्यान में रख कर पुलिस जांच में जुटी हुई है।



दोनों धमाकों के बीच की दूरी 10 मीटर



सोमवार (8 मई) को हुए ब्लास्ट और  शनिवार (6 मई) को हुए धमाके के बीच की दूरी 10 मीटर है। धमाके बाद ,बीआर अंबेडकर की प्रतिमा से महाराजा रणजीत सिंह की मूर्ति वाले चौक तक, एक तरफ का रास्ता बंद कर दिया गया है। शनिवार को हुए धमाके को पुलिस पहले रेस्टोरेंट में चिमनी का ब्लास्ट मान रही थी। जब सुबह जांच शुरू हुई तो पुलिस के तथ्य बदल गए। डीसीपी, लॉ एंड ऑर्डर परमिंदर सिंह भंडाल ने बताया कि यह हादसा चिमनी के ब्लास्ट से नहीं हुआ था। कुछ संदिग्ध चीजें मिलीं, जिन्हें फोरेंसिक विभाग देख रही है।



हरियाणा से मत्था टेकने आईं लड़कियों को लगे शीशे के टुकड़े



पुलिस अधिकारी ने बताया कि अमृतसर में स्वर्ण मंदिर के पास हेरिटेज स्ट्रीट पर हुए विस्फोट में एक व्यक्ति मामूली रूप से घायल हो गया और कुछ इमारतों की खिड़कियों के शीशे टूटकर बिखर गए। इससे पहले शनिवार (6 मई) रात एक रेस्टोरेंट के पास विस्फोट हुआ था। विस्फोट के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है। विस्फोट की आवाज स्वर्ण मंदिर के एक किलोमीटर के दायरे में सुनी गई। घटनास्थल पर मौजूद एक श्रद्धालु करणदीप सिंह ने कहा कि विस्फोट के बाद एक ऑटोरिक्शा में यात्रा कर रही कुछ लड़कियों को शीशे के टुकड़े आकर लगे और उन्हें मामूली चोटें आईं।



लड़कियां हरियाणा के पंचकूला से स्वर्ण मंदिर में मत्था टेकने आई थीं। इस बीच, अमृतसर पुलिस ने उन्होंने लोगों से शांति और सद्भाव बनाए रखने का आग्रह किया और किसी भी खबर को साझा करने से पहले तथ्यों की जांच करने की सलाह दी।


Explosion near Golden Temple in Amritsar Punjab Explosion near Golden Temple Explosion in Amritsar Second explosion near Golden Temple in two days पंजाब के अमृतसर में गोल्डन टेंपल के पास धमाका गोल्डन टेंपल के पास धमाका अमृतसर में धमाका दो दिन में गोल्डन टेंपल के पास दूसरा धमाका