ज्ञानवापी में आगामी आदेश तक खुदाई नहीं करेगा ASI. स्टेटस को लगाते हुए बुधवार तक सर्वे पर सुप्रीम कोर्ट ने लगाई रोक

author-image
The Sootr CG
एडिट
New Update
 ज्ञानवापी में आगामी आदेश तक खुदाई नहीं करेगा ASI. स्टेटस को लगाते हुए बुधवार तक सर्वे पर सुप्रीम कोर्ट ने लगाई रोक

Varanasi.  कड़ा सुरक्षा व्यवस्था के बीच सोमवार (24 जुलाई) सुबह सात बजे से ज्ञानवापी परिसर में वैज्ञानिक विधि से भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) का सर्वे शुरू हो चुका है। सर्वे के लिए ASI की 30 सदस्यीय टीम पहुंची है। अब दीवार-नींव, कलाकृतियां और मिट्‌टी की सैंपलिंग की जाएगी। वाराणसी में हाईअलर्ट जारी किया गया है। ज्ञानवापी परिसर और आसपास अतिरिक्त सुरक्षा बल बुलाकर तैनात कर दी गई है। सर्वे की कार्रवाई वाराणसी जिला जज के आदेश पर की जा रही है। जिला जज ने आदेश में कहा था कि एएसआइ वैज्ञानिक विधि से जांच, सर्वेक्षण और उत्खनन कर पता लगाए कि क्या ज्ञानवापी परिसर में वर्तमान इमारत पहले से मौजूद हिंदू मंदिर के ढांचे पर बनी है। 



कहां-कहां का होगा सर्वे



ज्ञानवापी में वजूखाने को छोड़कर पूरे परिसर का सर्वे किया जाएगा। इसके लिए सभी अत्याधुनिक उपकरण के साथ-साथ फावड़ा, झाड़ू भी अपने साथ ले गई है। पत्थर के टुकड़े, दीवार, नींव और दीवारों की कलाकृतियां, मिट्‌टी और उसका रंग, अवशेष की प्राचीनता के तथ्यों को टीम जुटाएगी। हिंदू पक्ष ने जहां सर्वे में सहयोग की बात कही, वहीं मुस्लिम पक्ष ने सर्वे का बहिष्कार कर दिया है। सर्वे को देखते हुए जिले को हाईअलर्ट पर रखा गया है। 



सुरक्षा व्यवस्था : अतिरिक्त सुरक्षा बल तैनात



सर्वे के दौरान शहर में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए सभी थाना प्रभारियों को अपने-अपने क्षेत्रों में चक्रमण करने का निर्देश दिया गया है। रात 12 बजे से श्रीकाशी विश्वनाथ धाम के चार नंबर द्वार पर फोर्स तैनात किया गया है। रात दो बजे से आसपास के क्षेत्रों में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है।



सुप्रीम कोर्ट की अगली सुनवाई सोमवार को तय



अंजुमन इंतेजामिया मसाजिद के वकीलों ने जिला जज के आदेश को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी। अब इस मामले की अगली सुनवाई सोमवार को होनी तय की गई। कमिश्नर ने कहा कि शीर्ष अदालत जो भी फैसला देगी, उसका पालन किया जाएगा। जिला अदालत के फैसले के बाद दो दिनों तक एएसआइ ने सर्वे को लेकर अपनी तैयारियां कीं और अब वे तैयारी के साथ यहां आ चुके हैं।



26 जुलाई तक नहीं होगी खुदाई



सुप्रीम कोर्ट ने ज्ञानवापी मामला पर सुनवाई करते हुए कहा कि  26 जुलाई शाम 5 बजे तक आगामी आदेश तक ASI परिसर में खुदाई नहीं करेगा, लेकिन इससे जुड़े मामले पर सर्वे जारी रहेगा। ज्ञानवापी मामले में अगली सुनवाई सोमवार को होनी तय की गई है।



जिला अदालत ने दिया था आदेश



जिला जज डा. अजय कृष्ण विश्वेश की अदालत ने बीते शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट के आदेश से सील किए गए वुजूखाने के क्षेत्र को छोड़कर पूरे ज्ञानवापी परिसर का सर्वे कराने का आदेश दिया था। एएसआइ निदेशक को सर्वे की रिपोर्ट चार अगस्त को अदालत में पेश करने का आदेश भी दिया था। उसी दिन मामले में सुनवाई भी होगी।



जिला अदालत के आदेश की प्रमुख बातें-



- वादी व प्रतिवादी पक्ष के दावों के प्रकाश में वैज्ञानिक विधि से जांच व वीडियो, फोटोग्राफी से साक्ष्य संकलन करें।

- परिसर में मौजूद इमारत की पश्चिमी दीवार की आयु व निर्माण की प्रकृति की वैज्ञानिक विधि से जांच करें।

- तीनों गुंबदों के नीचे, पश्चिमी दीवार और तहखानों की जांच करें और जरूरी हो तो उत्खनन करें।

- इमारत में पाई गई कलाकृतियों की सूची बनाएं और उनकी आयु व प्रकृति का निर्धारण करें।



ज्ञानवापी का ASI सर्वेक्षण जारी 



ज्ञानवापी का ASI सर्वेक्षण जारी हैं। ज्ञानवापी  के वजूखाने को छोड़कर पूरे परिसर का सर्वे किया जा रहा है। ज्ञानवापी मामले में दोनों पक्षों के वकील ज्ञानवापी परिसर में मौजूद हैं। 30 सदस्यों की एक टीम ज्ञानवापी परिसर के सर्वेक्षण में लगी हुई हैं। मिली जानकारी के मुताबिक 4 अगस्त को इस सर्वे का रिपोर्ट वाराणसी कोर्ट को सौंपा जाएगा।



SC पहुंचा मुस्लिम पक्ष



मुस्लिम पक्ष ने इस सर्वे का बहिष्कार किया है। वहींं मुस्लिम पक्ष के वकील मुमताज अहमद और रईस अहमद ने कहा, "हमने SC  में याचिका दाखिल कर दी है। सुप्रीम कोर्ट के आदेश के अनुसार ही हम आगे बढ़ेंगे। कल ही हमने डीएम को मना कर दिया था कि हम सर्वे में शामिल नहीं होंगे।" 



सर्वे के 3 घंटों में जानिए क्या हुआ



ज्ञानवापी  परिसर में शुरुआत के  3 घंटे के सर्वे में फीता से पूरे परिसर को नापा गया। परिसर के चारों कोने पर 4 स्टैंड कैमरे लगाए गए। कैमरे के माध्यम से एक-एक एक्टिविटी रिकॉर्ड की जा रही है। सर्वे में परिसर में लगे पत्थर और ईंट की हाइट को नापा गया और नींव के पास से मिट्टी का सैंपल लिया गया। कैमरे के  माध्यम से चारों ओर की दीवारों की फोटो-वीडियोग्राफी की गई। साथ ही सीढ़ियों पर लगे पत्थरों के सैंपल भी लिए गए। ASI की 4 टीमें ज्ञानवापी परिसर को 4 अलग-अलग हिस्सों में बांट कर सर्वे कर रही हैं।



सुप्रीम कोर्ट ने क्या कहा



SC ने मामले की सुनवाई करते हुए कहा कि मुस्लिम पक्ष को अपील करने का समय मिलना चाहिए। इसके साथ ही सुप्रीम कोर्ट ने ASI सर्वे पर स्टेटस रिपोर्ट मांगा है। सुप्रीम कोर्ट ने SG से सर्वे पर रिपोर्ट देने को कहा। साथ ही कोर्ट ने सवाल करते हुए पूछा कि  मुस्लिम पक्ष इस सुनवाई में शामिल क्यों नहीं है।



SG का सुप्रीम कोर्ट को जवाब



SG ने सुप्रीम कोर्ट को बताया कि ज्ञानवापी परिसर में वैज्ञानिक सर्वे हो रहा है। ज्ञानवापी परिसर में एक भी ईंट नही हटाई गई है। SG ने कहा  कि मुस्लिम पक्ष दों दिनों में हाईकोर्ट जाकर अपील कर सकता है।


Archaeological Survey of India भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण - Survey of Gyanvapi complex high alert issued in Varanasi report will go to Supreme Court ज्ञानवापी परिसर का सर्वे वाराणसी में हाईअलर्ट जारी सुप्रीम कोर्ट जाएगी रिपोर्ट