NEW DELHI. सरहद पार कर पाकिस्तान से चार बच्चों को लेकर भारत पहुंची सीमा हैदर और सचिन की प्रेम कहानी देश अब हर किसी की जुबां पर है। सीमा के भारत आने के बाद से इन दोनों की लव स्टोरी खूब सुर्खिया बटोर रही है। भारत में एंट्री के साथ ही सीमा मीडिया और सोशल मीडिया में छाई हुई और वह सचिन को पाकर खुद को खुशनसीब बता रही हैं। अब इन दोनों की लव स्टोरी पर फिल्म 'कराची टू नोएडा' बन रही। इस फिल्म का थीम सॉन्ग रविवार (20 अगस्त) को रिलीज हो गया है। कराची टू नोएडा फिल्म का थीम सॉन्ग 'चल पड़े हैं हम' 500 से ज्यादा म्यूजिक प्लेटफार्म पर रिलीज हुआ है।
कुछ ही समय में लाखों लोगों ने सुना थीम सॉन्ग
सीमा हैदर और उसके पति सचिन की लव स्टोरी पर बन रही फिल्म 'कराची टू नोएडा' का थीम सॉन्ग रिलीज हो गया है। यह सॉन्ग विंक, एप्पल म्यूजिक, गाना डॉट कॉम, सावन, स्पोटिफाई पे धूम मचा रहा है। इस थीम सॉन्ग को कुछ ही समय में लाखों लोगों ने सुन लिया हैं।
दिल्ली के संस्कार भारतीय ऑडिटोरियम में थीम सॉन्ग रिलीज
फिल्म का थीम सॉन्ग 'चल पड़े हैं हम' रविवार को दिल्ली के संस्कार भारतीय ऑडिटोरियम में रिलीज किया गया। गाने को रिलीज करने से पहले छत्रपति शिवाजी महाराज और भारत माता की तस्वीर पर पुष्प अर्पित करके दीप प्रज्जवलित किया। फिल्म प्रोड्यूसर अमित जानी ने शिवाजी महाराज का जयकारा भी लगाया। थीम सॉन्ग के लॉंचिंग के दौरान फिल्म के डायरेक्टर जयंत सिन्हा, भारत सिंह, सिंगर प्रीती सरोज, एक्ट्रेस फरहीन फलक सहित पूरी टीम मौजूद रही। वहीं गाने के रिलीज के दौरान उत्साहित ऑडियंस ने हिंदुस्तान जिंदाबाद और पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाए।
फिल्म के लिए कलाकारों का ऑडिशन किया गया
फिल्म के जरिए सीमा-सचिन की लव स्टोरी देश-विदेश में बताई जाएगी। सीमा हैदर पर बन रही फिल्म के लिए देश भर से आए सैकड़ों थिएटर कलाकारों का ऑडिशन हुआ। गुलाम हैदर, सचिन मीणा के रोल के लिए ऑडिशन हुआ। अब 27 अगस्त को फिल्म प्रोड्यूसर अमित जानी मुंबई जाएंगे। वहीं सीमा हैदर पर फिल्म बनाने को लेकर महाराष्ट्र नव निर्माण (मनसे) की धमकी दी है, लेकिन इन धमकियों के बाद अमित जानी फिल्म बनाने को लेकर अडिग हैं। हाल ही इस फिल्म के थीम सॉन्ग का पोस्टर लॉन्च किया गया था और अब जल्द ही इस फिल्म का टीजर भी जारी होगा।
17 अगस्त को लॉन्च हुआ था गाने का पोस्टर
17 अगस्त को मूवी के थीम सॉन्ग का पोस्टर लॉन्च किया गया था। उसमें सीमा हैदर की तीन तस्वीरें दिख रही हैं। इसमें सीमा की कराची टू नोएडा के सफर की पूरी कहानी को सिंबोलिकली दिखाया गया है। गीत चल पड़े हैं हम का यह पोस्टर भारत के राष्ट्रीय ध्वज के तीन रंगों से प्रेरित है।