/sootr/media/post_banners/0eb623d7b3a1cebbe4d878d2e74340e339f48571351f138c280542db38990073.jpeg)
NEW DELHI. सरहद पार कर पाकिस्तान से चार बच्चों को लेकर भारत पहुंची सीमा हैदर और सचिन की प्रेम कहानी इन दिनों खूब सुर्खिया बटोर रही है। पाकिस्तान से आई सीमा सचिन को पाकर खुद को खुशनसीब मान रही हैं। सीमा का कहना है कि अब वो सीमा हैदर नहीं सीमा ठाकुर है। उसने हिंदू धर्म अपना लिया है और उसके बच्चे भी मुसलमान से हिंदू बन गए हैं। सीमा लगातार सीएम योगी से अपील कर रही हैं कि उन्हें पाकिस्तान न भेजा जाए, वो सचिन के साथ भारत में ही रहना चाहती हैं। पाकिस्तान में उसे मार डाला जाएगा।
PUBG हमारे प्यार में लवजी बन कर आया है- सीमा
सीमा ने आगे कहा कि ''अब मैं ठकुराइन बन गई हूं. मेरा नाम सीमा सचिन ठाकुर है, PUBG हमारे प्यार में लवजी बनकर आया है। इसी के कारण आज मुझे सचिन जैसा प्यार करने वाला पति मिला है, वर्ना गुलाम ने तो पाकिस्तान में मेरी जिंदगी नरक बना दी थी'' वह सचिन से अलग नहीं रहना चाहतीं, वो उन्हें ही अपना पति मानती हैं और पूरी उम्र बस उनकी बीवी बनकर यहीं भारत में रहना चाहती हैं।
पाकिस्तान वापस गई तो मेरा मरता तय - सीमा
पाकिस्तान वापसी पर सीमा ने हैरान कर देने बातें कही- सीमा ने बताया कि ''अगर मैं पाकिस्तान वापस गई तो मेरा मरता तो तय है ही, लेकिन मुझे वहां नॉर्मल मौत नहीं दी जाएगी'' मुझे टॉर्चर करके मार डाला जाएगा '' और मैं ऐसी मौत नहीं मरना चाहतीं, वह भारत में ही हमेशा के लिए रहना चाहती हैं। पाकिस्तान में नहीं बल्कि भारत में मरना पसंद करेंगी। सीमा ने बताया कि पाकिस्तान में वो इतनी खुश कभी नहीं थीं जितना भारत आकर वह खुश हैं, यहां उन्हें आजादी महसूस हो रही है, वहां पति के टॉर्चर से परेशान थी, सचिन उन्हें जान से भी ज्यादा प्यार करता है और वो भी सचिन को ही पति मानती हैं।
सीमा ने बताया पाकिस्तान में उसके साथ क्या हुआ
एक तरफ सीमा का कहना है कि उनकी शादी घर वालों ने गुलाम हैदर से जबरदस्ती करवाई थी। वो मारता-पीटता था, यहां तक कि कई बार उनके चेहरे पर मिर्च पाउडर तक फेंक देता था, तो दूसरी तरफ, इस मामले में एक नई कहानी ये सामने आई है कि सीमा ने खुद गुलाम हैदर से साल 2014 में लव मैरिज की थी, 2019 में गुलाम नौकरी के लिए सऊदी अरब चला गया था वहीं से सीमा को पैसे भी भेजता था, 2019 के बाद वो कभी घर वापस नहीं आया, इस बीच 2020 में सीमा की दोस्ती PUBG गेम के जरिए सचिन से हुई, फिर दोनों के बीच प्रेम प्रसंग शुरू हुआ और 10 मार्च को दोनों नेपाल में मिले। सीमा ने दावा किया कि उस दौरान दोनों ने मंदिर में शादी भी की। लेकिन तब वे वापस अपने-अपने देश लौट गए।
पाकिस्तान से भारत कैसे पहुंची सीमा हैदर
सचिन और सीमा साथ रहना चाहते थे, इसके साथ सचिन उसके चारों बच्चों के साथ अपनाने के लिए तैयार हुआ, फिर सीमा ने भारत आने का फैसला लिया और वो 10 मई को अपने बच्चों के साथ कराची से शारजाह पहुंची, फिर यहां से फ्लाइट से काठमांडू पहुंची, काठमांडू से पोखरा एक प्राइवेट गाड़ी से पहुंची, इसके बाद पोखरा से दिल्ली के लिए उसने बस ली, रास्ते में ही नोएडा में सचिन उसका इंतजार कर रहा था। इसके बाद सीमा 13 मई को नोएडा पहुंची, फिर सचिन उसे रबूपुरा इलाके में ले गया। जहां दोनों ने किराए का एक घर लिया और से रहने लगे। इस बीच पुलिस ने 4 जुलाई को सचिन और सीमा को गिरफ्तार कर लिया। फिलहाल दोनों कोर्ट से जमानत पर बहार हैं। इस मामले में जांच चल रही है। सीमा ने बताया कि हम दोनों बहुत खुश हैं। सचिन के घर वालों ने भी उन्हें अपना लिया है, सीमा ने कहा, ''मैंने अपना धर्म बदल लिया है और बच्चों का भी, मैं और मेरे बच्चे हिंदू बन गए हैं, नेपाल में शादी की ही थी, लेकिन जल्द ही हम यहां भी कोर्ट मैरिज करेंगे''
गुलाम हैदर ने पीएम नरेंद्र मोदी से लगाई गुहार
दूसरी तरफ सीमा के पहले पति गुलाम हैदर ने पीएम नरेंद्र मोदी से गुहार लगाई है कि उसकी पत्नी सीमा और बच्चों को वापस पाकिस्तान भेजा जाए, इधर, सीमा का कहना है कि गुलाम से वह चार साल से अलग रह रही है।