सीमा की जान को भारत में भी खतरा, फिलहाल पाकिस्तान भेजने पर कोई फैसला नहीं, पुलिस कर रही सचिन के घर की निगरानी

author-image
Vikram Jain
एडिट
New Update
सीमा की जान को भारत में भी खतरा, फिलहाल पाकिस्तान भेजने पर कोई फैसला नहीं, पुलिस कर रही सचिन के घर की निगरानी

NEW DELHI. प्यार के लिए सरहद पार भारत पहुंची पाकिस्तान की सीमा और सचिन की प्रेम कहानी इन दिनों हर किसी की जुबां पर है। ग्रेटर नोएडा में सचिन के गांव रबूपुरा पर मीडिया वालों के साथ लोगों का जमावड़ा लगा हुआ है। सुबह से लेकर रात तक दूर-दूर से लोगों की भीड़ पाकिस्तान से आई सीमा को देखने पहुंच रही हैं। जिनमें एक बड़ी तादाद मीडिया और सोशल मीडिया के लोगों की है। हर कोई सीमा और सचिन की एक झलक पाने के लिए बेताब हैं। अब जिस तरह सीमा लगातार मीडिया के कैमरे के सामने पाकिस्तान और धर्म के बारे में खुल कर बातें कर रही हैं, उसने सीमा की जान का खतरा बढ़ गया। 



सीमा हैदर की जान को खतरा



उत्तर प्रदेश के एक पुलिस अफसर के मुताबिक सीमा जिस तरह से धर्म परिवर्तन कर मुस्लिम से हिंदू बनने की बातें कर रही हैं, उसे देखते हुए इस बात से इनकार नहीं किया जा सकता कि कोई सिरफिरा भीड़ या मीडिया का चोला पहन कर सीमा पर जानलेवा हमला कर सकता है। कुछ वक्त पहले ही प्रयागराज में मीडिया के भेष में ही तीन लोगों ने अतीक और उसके भाई अशरफ को पुलिस कस्टडी में ही गोली मार दी थी। अफसर ने कहा कि फिलहाल सीमा या सचिन की तरफ से सुरक्षा की मांग को लेकर यूपी पुलिस से कोई अपील नहीं की गई है, लेकिन इसके बावजूद यूपी पुलिस सीमा और सचिन के घर पर लगातार नजरें रखे हुए है। वर्दी और बिना वर्दी के पुलिसवाले रबूपुरा के इस घर के इर्द गिर्द खामोशी से तैनात हैं। 



पुलिस कर रही सचिन के घर की निगरानी



सीमा पर हमले की आशंका को देखते हुए शुक्रवार को सचिन और सचिन के घरवालों ने स्थानीय पुलिस को जानकारी दे दी है। साथ सचिन के घरवाले इस बारे में लिखित में भी लोकल पुलिसवालों को अर्जी दे सकते हैं। सीमा पर हमला होने की संभावना जताते हुए सचिन के घरवालों ने अपनी तरफ से एहतियात बरतनी शुरू कर दी है। इधर सीमा और सचिन से मिलने आने व्यक्ति या पत्रकार से पहचान पत्र मांगे जा रहे हैं। 

हालांकि पिछले कुछ दिनों से मीडिया वालों की जबरदस्त भीड़ को देखते हुए लोकल पुलिस भी घर के अंदर और बाहर मौजूद है। 



फिलहाल पाकिस्तान नहीं जाएगी सीमा



सूत्रों के मुताबिक फिलहाल सीमा को पाकिस्तान वापस नहीं भेजा जाएगा, वो अभी यहीं रहेगी, अपने कई इंटरव्यू में सीमा बता चुकी है कि पाकिस्तान में भी उसकी जान को खतरा है, यूपी पुलिस सूत्रों की मानें तो सीमा के भविष्य का आखिरी फैसला विदेश मंत्रालय और केंद्र सरकार को करना है, लेकिन उम्मीद यही है कि केंद्र सरकार भी सीमा को फिलहाल पाकिस्तान नहीं भेजने जा रही है।



भारत में दाखिल हुई सीमा के पास नहीं है वीजा 



अवैध तरीके से भारत में दाखिल हुई सीमा के पास कोई वीजा भी नहीं है। यूपी पुलिस के सूत्रों के मुताबिक कि सीमा को कुछ शर्तों के साथ लॉन्ग टर्म वीजा दिया जा सकता है। वो इस बिनाह पर कि उसने एक भारतीय सचिन से शादी की है। अगर सचिन इस बारे में सरकार को अर्जी देता है और अपील करता है तो सचिन की पत्नी होने के नाते सीमा को भारत में रहने देने के लिए लंबी अवधि का वीजा मिल जाएगा। सूत्रों के मुताबिक एक बार किसी को लंबी अवधि का वीजा मिल जाए, तो फिर बाद में हालात को देखते हुए उसे आसानी से भारतीय नागरिकता भी दे दी जाती है. लेकिन इसके लिए जरूरी है कि पहले दोनों की शादी को कानूनी मान्यता मिले। अगर एक बार इनकी शादी को कानूनी मान्यता मिल गई और कानून ने इनकी शादी को वैध मान लिया, तो फिर भारतीय पति की हैसियत से सचिन सीमा को भी नागरिकता देने के लिए अर्जी दे सकता है।



सीमा के मामले में मुंबई पुलिस को मिली थी हमले की धमकी 



इससे पहले पाकिस्तान छोड़कर भारत आई सीमा गुलाम हैदर को लेकर मुंबई पुलिस को धमकी दी गई है। मुंबई पुलिस ने गुरुवार (13 जुलाई) को बताया कि कंट्रोल रूम को एक धमकी भरा फोन आया था, जिसमें फोन करने वाले ने पुलिस को धमकी दी कि अगर पाकिस्तानी की सीमा हैदर पाकिस्तान नहीं लौटी तो 26/11 के आतंकवादी हमले के लिए तैयार रहें। मुंबई पुलिस ने कहा कि फोन करने वाले ने 26/11 जैसे आतंकी हमले के लिए तैयार रहने की धमकी दी और उत्तर प्रदेश सरकार को जिम्मेदार ठहराया। फिलहाल मुंबई पुलिस और क्राइम ब्रांच इस मामले की जांच कर रही है। 


Delhi News दिल्ली न्यूज seema haider सीमा हैदर Seema Haider Sachin love story Seema Haider's life in danger Rabupura village of Greater Noida सीमा हैदर सचिन प्रेम कहानी सीमा हैदर की जान को खतरा ग्रेटर नोएडा का रबूपुरा गांव