सीमा हैदर ने डिलीट किया पाकिस्तानी फोन का डेटा, यूपी ATS को मिले 2 नाम और अलग-अलग जन्म तारीख वाले डॉक्यूमेंट

author-image
The Sootr CG
एडिट
New Update
सीमा हैदर ने डिलीट किया पाकिस्तानी फोन का डेटा, यूपी ATS को मिले 2 नाम और अलग-अलग जन्म तारीख वाले डॉक्यूमेंट

NOIDA. पड़ोसी देश से आई सीमा हैदर इन दिनों लगातार चर्चा में हैं, वजह उनका पाकिस्तानी होना है। सीमा हैदर के भारत आने के बाद से उन पर लगातार निगरानी रखी जा रही है। IB के बाद यूपी ATS अब सीमा से सवाल-जवाब में जुटी हुई है। लगातार हुए 2 दिन की पूछताछ में यूपी ATS को सीमा हैदर के पास से कुछ ऐसे समान मिले हैं। जो एक बार फिर से उनके ऊपर गिरफ्तारी की तलवार लटका सकते हैं। सूत्रों के मुताबिक, शायद 2 से 3 दिनों में एक बार फिर से सीमा हैदर को गिरफ्तार किया जा सकता है। 



अलग नाम और अलग DOB वाले डॉक्यूमेंट



यूपी ATS की छानबीन में सीमा हैदर के पास से अलग-अलग नाम के पासपोर्ट मिले हैं। अलग-अलग DOB वाले डॉक्यूमेंट के साथ एक टूटा मोबाइल भी मिला है। छानबीन से पता चला कि सीमा ने अपनी पाकिस्तान की सिम को तोड़कर फेंक दिया है। साथ ही सारा डेटा भी डिलीट कर दिया है। मिली जानकारी के मुताबिक भारत आते समय रास्ते में उसने 2 जगह शारजाह और काठमांडू में नए सिम भी खरीदे थे। मोबाइल होते हुए भी सीमा पाकिस्तान से किसी अनजान व्यक्ति के हॉटस्पॉट से सचिन से बात किया करती थी। सचिन के पास से भी एक टूटा फोन मिला है।



यूपी एटीएस ने सीमा से की पूछताछ



यूपी ATS ने लगातार दूसरे दिन सीमा और सचिन को अपने साथ सेफ हाउस ले जाकर उनसे पूछताछ की। यूपी ATS को सीमा हैदर के पास से 4 मोबाइल फोन चालू हालत में मिले, इसके साथ ही एक टूटा हुआ फोन भी बरामद हुआ। सीमा हैदर ने पाकिस्तानी नंबर वाले फोन का डेटा डिलीट कर दिया है। डेटा को रिकवर करने की कोशिश की जा रही है।



पबजी खेलते हुए भारत के अन्य लोगों से की बातचीत



यूपी ATS की पूछताछ में सीमा हैदर ने ये माना कि वो सचिन के अलावा और भी दूसरे भारतीय मर्दों के संपर्क में भी थी। सीमा की इन लोगों से जान-पहचान भी पबजी गेम खिलते हुए ही हुआ था। सचिन के अलावा और भी जिन लोगों से सीमा ने संपर्क किया था वो ज्यादातर दिल्ली-NCR के थे। सीमा ने अब तक जिन लोगों से पबजी के जरिए बात की थी, उन्हें ढूंढने की कोशिश की जा रही है।



5वीं पास सीमा जानती है अच्छी अंग्रेजी



यूपी ATS ने सीमा हैदर से अंग्रेजी की कुछ लाइन पढ़वाई थी। सीमा ने अंग्रेजी न सिर्फ अच्छे से पढ़ा बल्कि पढ़ने का जो तरीका था वो भी अच्छा था। सीमा ने खुद ही ये बताया था कि वो सिर्फ 5वीं तक पढ़ी है। इसके बावजूद उसका अच्छे से अंग्रेजी पढ़ पाना शक पैदा करता है।



जांच के लिए नेपाल जाएगी एक टीम



सूत्रों के मुताबिक, यूपी ATS सीमा हैदर के मामले में जांच करने के लिए एक टीम नेपाल में भेज रही है। इसके अलावा यूपी ATS एक टीम को दुबई के शारजाह एयरपोर्ट के इमिग्रेशन डिपार्टमेंट से जानकारी लेने के लिए भी लगाएगी। सीमा का पाकिस्तान से भारत पहुंचने का रूट दुबई और नेपाल के रास्ते ही था। सीमा और उसके बच्चों के पासपोर्ट पर दुबई और नेपाल का ही स्टांप लगा है। इससे साफ है कि इन पासपोर्ट के जरिए सीमा दुबई और नेपाल के अलावा किसी और देश नहीं गई।


seema haider case Seema Haider may arrest seema deleted Pakistani phone data up ats सीमा हैदर केस सीमा हैदर फिर हो सकती हैं गिरफ्तार सीमा ने डिलीट किया पाकिस्तानी फोन का डेटा सीमा पर कार्रवाई यूपी एटीएस की कार्रवाई