पाकिस्तान से भागकर आई सीमा हैदर ने जारी किया वीडियो, बोली- मुझे गर्व है कि मैं हिंदू हूं, एक दिन सब मानेंगे मेरी मोहब्बत को

author-image
Chandresh Sharma
एडिट
New Update
पाकिस्तान से भागकर आई सीमा हैदर ने जारी किया वीडियो, बोली- मुझे गर्व है कि मैं हिंदू हूं, एक दिन सब मानेंगे मेरी मोहब्बत को

New Delhi. पाकिस्तान से सचिन नाम के युवक के प्यार में भागकर भारत पहुंची सीमा हैदर ने अपना एक वीडियो जारी किया है। वीडियो में उन्होंने पाकिस्तान को दो टूक कह दिया है कि जितनी चालें चलनी हों, चल लो। मुझे जैसे ही यहां की एजेंसियों से क्लियरेंस मिल जाएगा, मैं अपने पति के साथ ही रहूंगी और उसी के साथ जियूंगी उसी के साथ मरूंगी। सीमा ने अपने वीडियो में यह भी कहा कि मैं हिंदू हूं, मुझे गर्व है कि मैं हिंदू हूं। देख लेना, एक दिन सब मेरी मोहब्बत को मानेंगे। 







  • यह भी पढ़ें 



  • सीमा की जान को भारत में भी खतरा, फिलहाल पाकिस्तान भेजने पर कोई फैसला नहीं, पुलिस कर रही सचिन के घर की निगरानी






  • 4 बच्चों के साथ भारत आई





    सीमा हैदर पाकिस्तान से अपने 4 बच्चों को भी भारत लाई है। वह सचिन मीणा के साथ ग्रेटर नोएडा में रह रही है। उसका कहना है कि अब भारत ही उसका देश है और वह इसे अपना मुल्क मानती है। सीमा ने बताया कि वह अपने पहले पति गुलाम हैदर को पति नहीं मानती, अब सचिन ही उसका पति है। सीमा ने दावा किया है कि नेपाल के पशुपतिनाथ मंदिर में सचिन के साथ शादी कर ली थी। 





    गुलाम हैदर से भी की थी लव मैरिज





    खास बात यह है कि पाकिस्तान से आ रही खबरों के मुताबिक सीमा ने साल 2014 में गुलाम हैदर से लव मैरिज की थी। उधर गुलाम हैदर अपने बच्चे वापस चाहता है। गुलाम साल 2019 से सउदी अरब में रहकर नौकरी कर रहा था, इसी बीच सीमा भारत आ गई। सीमा के ससुर का यह आरोप है कि सीमा उनके घर से काफी पैसा और जेवरात लेकर भागी है। उधर सीमा का कहना है कि वह अपना घर 12 लाख रुपए में बेचकर आई जिसमें से 6 लाख रुपए उसने सफर में खर्च किए हैं। 



    पाकिस्तान की सीमा हैदर Seema Haider of Pakistan verbal firing by releasing video Sachin's border वीडियो जारी कर जुबानी फायरिंग सचिन की सीमा