सेंसेक्स में 18 सितंबर को 83,310 और निफ्टी ने 25,478 का नया ऑल टाइम हाई देखने को मिल रहा है। इसी के साथ सेंसेक्स ( Sensex ) 190 अंक से ज्यादा की तेजी के साथ 83,270 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं निफ्टी ( nifty ) भी 50 अंक की तेजी आई है। इसी के साथ निफ्टी 25,470 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।
कितने शेयरों में आई तेजी
बता दें कि सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 23 में तेजी और 7 में गिरावट देखने को मिली है। हालांकि निफ्टी के 50 शेयरों में से 33 में तेजी और 17 में गिरावट है। वहीं फाइनेंशियल सेक्टर के शेयर में तेजी आई है।
बाजार चढ़ा
फेडरल रिजर्व ( federal Reserve ) चार साल में पहली बार ब्याज दरें घटाने जा रहा है। इसे 25 से 50 आधार अंक तक घटाया जा सकता है। जानकारी के मुताबिक महंगाई को कंट्रोल में रखने के प्रयास के तहत अमेरिका के केंद्रीय बैंक ( central bank of america ) ने मार्च 2022 से जुलाई 2023 के बीच 11 बार ब्याज दरों में इजाफा किया गया था।
कितना था ब्याज
अंतिम बार जुलाई 2023 में ब्याज दर 0.25% बढ़ाकर 5.25% से 5.50% की थी, जो 23 साल में सबसे ज्यादा था। ब्याज दरों में कटौती की उम्मीद से अमेरिकी बाजारों ( US markets ) के साथ ही भारत के शेयर बाजार में भी तेजी आई है।
निफ्टी फाइनेंशियल सर्विसेज में तेजी
NSE के सेक्टोरल इंडेक्स की बात करें तो निफ्टी फाइनेंशियल सर्विसेज में सबसे ज्यादा यानी 1.15% की तेजी देखने को मिली है। वहीं, बैंकिंग सेक्टर में 0.85%, मीडिया सेक्टर में 0.67% और ऑटो सेक्टर में 0.50% की भी तेजी आई है।
इस बजार में भी तेजी
एशियाई बाजारों में भी मिला-जुला कारोबार देखा गया है। जापान का निक्केई 0.71% बढ़कर और चीन का शंघाई कंपोजिट 0.021% बढ़कर बंद हुआ। हॉन्गकॉन्ग का हैंगसेंग 1.37% की तेजी के साथ बंद हुआ।
अमेरिकी बाजार में 17 सितंबर को डाओ जोंस 0.038% गिरकर 41,606 पर बंद हुआ। नैस्डैक 0.20% बढ़कर 17,628 पर बंद हुआ। एसएंडपी 500 0.026% बढ़कर बंद हुआ। विदेशी निवेशकों ने 17 सितंबर को भारतीय शेयर बाजार में 482.69 करोड़ रुपए के शेयर खरीदे। इस दौरान घरेलू निवेशकों (DIIs) ने 874.15 करोड़ रुपए के शेयर खरीदे।
बोली लगाने का तीसरा दिन
आर्केड डेवलपर्स लिमिटेड ( Arcade Developers Ltd ) और नॉर्दर्न आर्क कैपिटल लिमिटेड ( Northern Arch Capital Limited ) के इनिशियल पब्लिक ऑफर यानी IPO के लिए बोली लगाने का आज तीसरा दिन है। जानकारी के मुताबिक दो कारोबारी दिन में आर्केड डेवलपर्स का IPO 17.41 गुना सब्सक्राइब हुआ है। रिटेल कैटेगरी में यह इश्यू 21.40 गुना, क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स में 0.47 गुना और नॉन-इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स कैटगरी में 29.99 गुना सब्सक्राइब हुआ है। वहीं अगर बात करे नॉर्दर्न आर्क कैपिटल का IPO दो दिन में टोटल 10.61 गुना सब्सक्राइब हुआ। रिटेल कैटेगरी में यह इश्यू 11.32 गुना, क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स में 0.20 गुना और NII कैटगरी में 22.55 गुना सब्सक्राइब हुआ।
thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक