सेंसेक्स-निफ्टी को दिया करारा झटका
डूब गए निवेशकों के ₹4.26 लाख करोड़
इजराइल पर हमले के चलते सेंसेक्स-निफ्टी दोनों ही औंधे मुंह गिरे
लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप 4.26 लाख करोड़ रुपये घट गया
यानी निवेशकों की दौलत मार्केट खुलते ही 4.26 लाख करोड़ रुपए घट गई
शेयर मार्केट आज खुलते ही धड़ाम हो गया है। निफ्टी 25 हजार के पार पहुंचकर बंद हुआ था और सेंसेक्स भी रिकॉर्ड ऊंचाई पर बंद हुआ था। शुरुआती कारोबार में निवेशकों के 4.26 लाख करोड़ रुपए डूब गए हैं।
बीएसई सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 708 अंक गिरकर 81,158.99 अंक पर खुला, जबकि एनएसई निफ्टी (NSE Nifty) 221 अंक फिसलकर 24,789 अंक पर खुला। निफ्टी ने सुबह के कारोबार में 24,723.70 पॉइंटर तक का निचला स्तर छुआ। वहीं सेंसेक्स 80,995.70 अंक के निचले स्तर तक गया।
इजरायल पर हमले का असर
हिजबुल्ला के इजराइल पर हुए हमले के बाद सेंसेक्स और निफ्टी में गिरावट दर्ज की गई है। निफ्टी के सभी सेक्टर्स के इंडेक्स लाल हैं और मेटल, ऑटो और रियल्टी के इंडेक्स में 1-1 फीसदी से अधिक गिरावट है। मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी बिकवाली का दबाव है। वहीं BSE पर लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप 4.26 लाख करोड़ रुपए घट गया है।
सेंसेक्स के ये शेयर ग्रीन जोन में
सेंसेक्स पर कुल 30 शेयर लिस्टेड हैं। इसमें सिर्फ 4 ही ग्रीन जोन में हैं, बाकी सभी रेड जोन में है। सबसे ज्यादा तेजी एचयूएल, नेस्ले और आईटीसी में है। वहीं दूसरी तरफ टाटा मोटर्स, मारुति और टाटा स्टील में भारी गिरावट है।