शेयर बाजार में आज खुलते ही हाहकार मच गई। हफ्ते के पहले कारोबारी दिन सेंसेक्स 1600 अंकों से ज्यादा फिसल गया। निफ्टी भी बिकवाली के बाद कमजोर होकर 24,200 के नीचे पहुंच गया।
बीएसई पर सभी लिस्टेड कंपनियों का बाजार पूंजीकरण 10.24 लाख करोड़ रुपए घटकर 446.92 लाख करोड़ रुपए रह गया। सोमवार को रुपया अपने सर्वकालिक निचले स्तर 83.7525 पर पहुंच गया।
आज सोमवार 5 अगस्त को शेयर बाजार में भारी गिरावट देखने को मिली। BSE Sensex 1,310.47 अंक या 1.62 फीसदी की गिरावट के साथ 79,671.48 के लेवल पर खुला। वहीं निफ्टी 404.40 अंक या 1.64 फीसदी बिखरकर 24,313.30 पर ओपन हुआ।
2368 शेयरों में गिरावट
मार्केट ओपन होने के साथ जहां 2368 शेयरों में तेज गिरावट दर्ज की गई, तो वहीं करीब 442 शेयरों में तेजी देखने को मिली। बाजार के दोनों इंडेक्स में ये शुरुआती गिरावट कुछ ही मिनटों में और बढ़ गई। सुबह 9.20 बजे पर सेंसेक्स 1,585.81 अंक या 1.96% की गिरावट लेकर 79,396.14 के लेवल पर आ गया, जबकि निफ्टी 499.40 अंक या 2.02% फिसलकर 24,218.30 के लेवल पर पहुंच गया।
इन शेयर पर सबसे ज्यादा असर
- टाटा मोटर्स का शेयर 4.28% की गिरावट के साथ 1050 रुपए पर पहुंचा के लेवल पर आ गया
- टेक महिंद्रा का शेयर 3.17% गिरकर 1462 रुपए पर पहुंच गया
- टाटा स्टील शेयर 3.89% फिसलकर 150 रुपए पर पहुंच गया
- मदरसन शेयर 7.53% फिसलकर 178 रुपए पर पहुंच गया
- एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस शेयर 6.26% की गिरावट के साथ 701.60 रुपए पहुंच गया
- भारत फोर्ग शेयर 5.44% फिसलकर 1565.30 रुपए पर पहुंचा
- न्यूक्लियस शेयर13.28% गिरकर 1304.90 रुपए पर पहुंचा
- फीनिक्स लिमिटेड शेयर 6.98% की गिरावट के साथ 3223 रुपए पहुंचा
निफ्टी
thesootr links