/sootr/media/media_files/iBoorMKfkLXMLie7ulBX.jpg)
अगस्त महीने को खत्म होने में अब सिर्फ 2 दिन बाकी है। इसके बाद सितंबर का महीना शुरू हो जाएगा। सितंबर में कुल 9 दिन बंद रहेंगे। ऐसे में यदि आप बैंक से जुड़े किसी जरूरी काम को निपटाना चाहते हैं, तो इसे जल्द ही पूरा कर लें, क्योंकि त्योहार और छुट्टियों के चलते सितंबर में भी बैंक की छुट्टियां होंगी।
सितंबर में ये खात त्योहार
सितंबर में टीचर्स डे (Teacher’s Day), गणेश चतुर्थी (Ganesh Chaturthi), हरतालिका तीज (Hartalika Teej) जैसे प्रमुख त्योहारों के साथ-साथ हिंदी दिवस (Hindi Diwas), इंजीनियर्स डे (Engineer’s Day), और कॉन्ट्रासेप्शन डे (World Contraception Day) जैसे कई महत्वपूर्ण दिन पड़ने वाले हैं।
सितंबर में बैंक किस-किस दिन बंद रहेंगे
- 2 सितंबर रविवार सप्ताहांत
- 7 सितंबर शनिवार विनायक चतुर्थी
- 8 सितंबर रविवार सप्ताहांत
- 14 सितंबर शनिवार दूसरा शनिवार
- 15 सितंबर रविवार सप्ताहांत
- 16 सितंबर सोमवार ईद ए मिलाद
- 22 सितंबर रविवार सप्ताहांत
- 28 सितंबर शनिवार चौथा शनिवार
- 29 सितंबर रविवार सप्ताहांत
अधिक जानकारी के लिए आप आरबीआई की वेबसाइट https://rbi.org.in/Scripts/HolidayMatrixDisplay.aspx पर जाकर अन्य डिटेल देख सकते हैं। वहीं छुट्टियों के दिन यूपीआई, नेट बैंकिंग या मोबाइल बैंकिंग चालू रहेगा।