/sootr/media/media_files/Qv3hQ4HIaR8tI2o1m7gv.jpg)
बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है, जो उनके फैंस की चिंता बढ़ा सकती है। किंग खान की तबीयत अचानक खराब हो गई है। उन्हें अस्पताल में भर्ती होना पड़ा है। एक्टर कल अहमदाबाद में IPL का पहला प्ले ऑफ देखने पहुंचे थे। इस दौरान डिहाइड्रेशन की वजह से वह बीमार हो गए, जिसके बाद आनन-फानन में उन्हें अहमदाबाद के केडी हॉस्पिटल में एडमिट करवाया गया। शाहरुख के एडमिट होने के बाद पुलिस ने केडी अस्पताल की सुरक्षा बढ़ा दी। हालांकि बाद में किंग खान को डिस्चार्ज कर दिया गया।
इस साल की गर्मी से हर कोई त्रस्त है। ऐसे में एक्टर भी बच नहीं सके। उन्हें लू लग गई। जिसके बाद अस्पताल में भर्ती किया गया। वहां, उनका इलाज हुआ और उसके बाद डॉक्टर्स की निगरानी में रखे गए। अभी स्थिति स्थिर बताई जा रही है। लेकिन वह डिस्चार्ज नहीं हुए हैं। शाहरुख खान क्वालिफायर 1 में अपनी टीम केकेआर को सपोर्ट करने अहमदाबाद में थे। नरेंद्र मोदी स्टेडियम में मैच हुआ था, जिसको देखने के लिए सुहाना खान, अबराम खान, अनन्या पांडे और शनाया कपूर पहुंचे थे।
शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान मना रही थीं जन्मदिन
शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान 22 मई को अपना 24वां जन्मदिन भी सेलिब्रेट कर रही हैं। इस मौके पर उनके पिता बीमार हो गए। जिससे परिवार में हर कोई परेशान हो गया। बुधवार की शाम चार बजे के करीब उनको आनन-फानन में अस्पताल ले जाया गया और इलाज हुआ। उन्हें ग्लूकोज भी चढ़ाया गया। SHAHRUKH KHAN SHAHRUKH KHAN DAUGHTER SUHANA KHAN | आईपीएल 2024 | Shahrukh Khan