/sootr/media/post_banners/56ae9b8611640ef0acce9bd1f14d5007974ccc54617eb8e4cc84ed8ff67de206.jpeg)
NEW DELHI. महाराष्ट्र में चाचा शरद पवार और भतीजे अजित पवार के उठक-पठक का दौर जारी हैं। वहीं इस बीच शरद पवार राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक के लिए दिल्ली पहुंच गए हैं। वहीं, मुंबई में अजित पवार खेमा भी सक्रिय है। उनके पहुंचने से पहले ही कार्यकर्ताओं ने यहां पोस्टर लगा दिए हैं। उनके साथ सुप्रिया सुले भी पहुंची हैं। वहीं अजित की बगावत को लेकर सुप्रिया सुले ने कहा, जो कुछ है जल्द सामने आ जाएगा। हम पार्टी के संविधान के अनुसार काम करते हैं।
दिल्ली पहुंचने से पहले समर्थनों ने लगाए पोस्टर
शरद पवार के दिल्ली पहुंचने से पहले ही यहां उनके समर्थन में पोस्टर लग गए हैं। शरद पवार के घर के बाहर पोस्टर लगाए गए हैं। पोस्टर में लिखा है- सच और झूठ की लड़ाई में पूरा देश शरद पवार के सथा है। भारत का इतिहास है कि धोखा देने वाले को कभी माफ नहीं किया।
खबर अपडेट हो रही है...