Share Market Closing : शेयर बाजार के निवेशक हुए मालामाल, नए रिकॅार्ड स्तर पर बंद

बुधवार को बीएसई पर लिस्टेड स्टॉक्स की मार्केट वैल्यू 420.09 लाख करोड़ रुपए पर क्लोज हुई है, जो पिछले कारोबारी सत्र में 415.94 लाख करोड़ रुपए रही थी।

Advertisment
author-image
Dolly patil
New Update
share bazar द सूत्र
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

Stock Market Closing On 23 May 2024: गुरुवार 23 मई 2024 का कारोबारी सत्र भारतीय शेयर बाजार के लिए ऐतिहासिक रहा है। बीएसई सेंसेक्स और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी नए ऐतिहासिक हाई पर जा पहुंचा तो बीएसई पर लिस्टेड स्टॉक्स का मार्केट कैप भी पहली बार 420 लाख करोड़ रुपए के पार चला गया। बैंकिंग सेक्टर के शेयरों में जोरदारी खरीदने के चलते बाजार का जोश हाई नजर आया है। मिडकैप स्टॉक्स में खरीदारी के चलते निफ्टी का मिडकैप इंडेक्स भी नए लाइफटाइम हाई पर जा पहुंचा है। आज का कारोबार खत्म होने पर बीएसई सेंसेक्स करीब 1200 अंकों के उछाल के साथ 75,418 अंकों पर क्लोज हुआ है तो नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 370 अंकों के उछाल के साथ 22,968 अंकों पर क्लोज हुआ है। 

टॉप गेनर और लूजर स्टॉक

सेंसेक्स की कंपनियों में महिंद्रा एंड महिंद्रा, लार्सन एंड टुब्रो, एक्सिस बैंक, मारुति, अल्ट्राटेक सीमेंट, इंडसइंड बैंक, एचडीएफसी बैंक, भारती एयरटेल, आईसीआईसीआई बैंक, टाइटन, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज और रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर टॉप गेनर रहे। वहीं, दूसरी तरफ सन फार्मा, पावरग्रिड और एनटीपीसी के शेयर लाल निशान पर बंद हुए। 

मार्केट कैप 420 लाख करोड़ के पार 

शेयर बाजार में इस ऐतिहासिक तेजी के चलते निवेशकों की संपत्ति में जोरदार उछाल देखने को मिला है। बीएसई पर लिस्टेड स्टॉक्स का मार्केट वैल्यू 420.09 लाख करोड़ रुपये पर क्लोज हुआ है जो पिछले कारोबारी सत्र में 415.94 लाख करोड़ रुपये रहा था। आज के सत्र में निवेशकों की संपत्ति में 4.15 लाख करोड़ रुपये का इजाफा देखने को मिला है। 

ऊपर - नीचे जाने वाले शेयर्स 

सेंसेक्स के 30 शेयरों में 27 शेयर तेजी के साथ और 3 गिरकर बंद हुआ है। सेंसेक्स - निफ्टी का रिकॉर्ड हाई लेवल पर जाने में महिंद्रा एंड महिंद्रा का स्टॉक का योगदान रहा है जो 3.51 फीसदी की तेजी के साथ कारोबार कर रहा है। इसके अलावा एल एंड टी 3.38 फीसदी, एक्सिस बैंक 3.30 फीसदी, मारुति सुजुकी 2.82 फीसदी, अल्ट्राटेक सीमेंट 2.72 फीसदी, इंडसइंड बैंक 2.29 फीसदी, एचडीएफसी बैंक 2.22 फीसदी, भारती एयरटेल 2.04 फीसदी की थी।

thesootr links

 सबसे पहले और सबसे बेहतर खबरें पाने के लिए thesootr के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें। join करने के लिए इसी लाइन पर क्लिक करें

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

सेंसेक्स बीएसई stock market बैंकिंग सेक्टर महिंद्रा एंड महिंद्रा लार्सन एंड टुब्रो एक्सिस बैंक