नवरात्र के पहले दिन सेंसेक्स झूमा, BSE और NSE दोनों रिकॉर्ड स्तर पर

मंगलवार को Stock Market में जोरदार तेजी के साथ कारोबार की शुरुआत हुई। बीएसई का सेंसेक्स सुबह 9.15 बजे पर पहली बार 75000 का आंकड़ा पार करते हुए 75,124.28 के स्तर पर ओपन हुआ।

author-image
CHAKRESH
New Update
navratra sensex.
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

आज से चैत्र नवरात्र की शुरुआत हो गई है। भारतीय नववर्ष के पहले ही दिन शेयर बाजार ( Share Market ) ने नया कीर्तिमान रच दिया। मंगलवार को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज ( BSE ) के सेंसेक्स ( Sensex ) ने जोरदार छलांग लगाई और पहली बार 75,000 का आंकड़ा पार कर लिया। सेंसेक्स के साथ ही नेशनल स्टॉक एक्सचेंज ( NSE ) का निफ्टी इंडेक्स भी रॉकेट की रफ्तार से भागा और उसने 22,700 का नया शिखर छू लिया। 

खुलते ही Sensex ने मचाया धमाल

मंगलवार को Stock Market में जोरदार तेजी के साथ कारोबार की शुरुआत हुई। बीएसई का सेंसेक्स सुबह 9.15 बजे पर पहली बार 75000 का आंकड़ा पार करते हुए 75,124.28 के स्तर पर ओपन हुआ। ये इसका ऑल टाइम हाई लेवल है। बीते कारोबारी दिन BSE Sensex 74,742.50 के लेवल पर क्लोज हुआ था। NSE Nifty की चाल में चाल मिलता हुआ नजर आया और बाजार खुलने के साथ ही नए शिखर पर जा पहुंचा। निफ्टी ने 22,765.10 के रकॉर्ड स्तर पर कारोबार की शुरुआत की, बीते कारोबारी दिन एनएसई का ये इंडेक्स 22,666.30 के लेवल पर क्लोज हुआ था। 

BSE सेंसेक्स NSE