संजय राऊत ने दिल्ली दंगे को बताया प्रायोजित, बोले- PM अब मन की बात करें

author-image
Sootr Desk rajput
एडिट
New Update
संजय राऊत ने दिल्ली दंगे को बताया प्रायोजित, बोले- PM अब मन की बात करें

नई दिल्ली. देश की राजधानी दिल्ली के जहांगीरपुरी इलाके में हनुमान जयंती पर हुए दंगों को लेकर आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया है। शिवसेना के नेता संजय राउत ने इसे लेकर बीजेपी की केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा, और प्रधानमंत्री से सामने आकर मन की बात बोलने को कहा है.





शिवसेना के वरिष्ठ नेता संजय राउत ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि, 'देश की हालत और माहौल राजनीतिक फायदे के लिए खराब किए जा रहे हैं। यह देश के लिए ठीक नहीं है। इससे पहले कभी भी राम नवमी और हनुमान जयंती के जुलूस पर हमला नहीं हुआ है। जुलूस निकालना लोगों का हक है। यह हमले प्रायोजित हैं, राजनीतिक फायदे के लिए ऐसा किया जा रहा है।'





संजय राउत यहीं नहीं रुके उन्होंने आगे कहा कि, 'जनता को भटकाने के लिए सर्जिकल स्ट्राइक नहीं चलेगा, राम मंदिर भी नहीं चलेगा। इस समय देश में शांति भंग करने का काम चल रहा है। कल महाराष्ट्र में भी शांति भंग करने की कोशिश की गई है। हालांकि महाराष्ट्र में ऐसा करने वालों को सफलता नहीं मिली।'





संजय राउत ने इसे लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भी सवाल उठाए. उन्होंने कहा, 'देश में माहौल बिगड़ रहा है। इसे लेकर देश के 13 दलों ने चिंता जाहिर की है, लेकिन प्रधानमंत्री इस पर मौन हैं। उन्होंने अभी तक इस पर कुछ भी नहीं कहा है। देश के प्रधानमंत्री को भी इस पर कुछ बोलना चाहिए। उन्हें सामने आकर इस पर भी मन की बात बोलनी चाहिए।'


दिल्ली दंगा Sanjay Raut criticise delhi violence ShivSena Jahangirpuri Sanjay Raut Delhi Violence narendra modi Hanuman Jayanti नरेंद्र मोदी शिवसेना जहंगीरपुरी दंगा संजय राउत दिल्ली दंगों की आलोचना संजय राउत हनुमान जयंती जहांगीरपुरी