भारतीय शेयर बाजार में शुभमंगल, सेंसेक्स 205 अंक उछलकर 65,201 के पार खुला, इसके 30 शेयरों में से 23 में तेजी, निफ्टी 19375 के करीब

author-image
Pratibha Rana
एडिट
New Update
भारतीय शेयर बाजार में शुभमंगल, सेंसेक्स 205 अंक उछलकर 65,201 के पार खुला, इसके 30 शेयरों में से 23 में तेजी, निफ्टी 19375 के करीब

Mumbai. भारतीय शेयर बाजार में मंगलवार (29 अगस्त) की सुबह से बढ़त देखने को मिल रही है। सेंसेक्स 205 अंक की तेजी के साथ 65,201 के स्तर पर खुला। निफ्टी में 68 अंक की तेजी रही, यह 19,374 के स्तर पर ओपन हुआ। शुरुआती कारोबार के दौरान सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 23 में तेजी और सात में गिरावट देखने को मिल रही है। ऐसे में दोपहर में बड़े उतार-चढ़ाव का दौर देखने को मिल सकता है। 





खास शेयरों का हाल





रेलवे स्टॉक्स में भी तेजी देखी जा रही है। पावर और पावर यूटिलिटीज में लगातार रोमांच बना हुआ है। एफएमसीजी शेयरों में भी हलचल देखी जा रही है और कंज्यूमर ओरिएंटेड शेयरों में अच्छी बढ़ोतरी बनी हुई है। 





ऐसी रही बाजार की ओपनिंग





घरेलू शेयर बाजार की ओपनिंग में अच्छी तेजी के साथ कारोबार देखने को मिला है। 







  • बीएसई : सेंसेक्स 204.75 अंक या 0.32 फीसदी की तेजी के साथ 65,201 पर कारोबार खुला है।  



  • एनएसई : निफ्टी 68.80 अंक या 0.36 फीसदी की बढ़त के साथ 19,374 के लेवल पर कारोबार खुला है।


  • सेंसेक्स : शेयरों में आज हरा निशान छाया हुआ है। इसके 30 में से 20 शेयरों में बढ़त के साथ कारोबार देखा जा रहा है, वहीं 10 शेयरों में गिरावट देखी जा रही है


  • निफ्टी : 50 शेयरों में से 37 शेयर उछाल के साथ बढ़त पर कारोबार कर रहे हैं और 13 शेयरों में गिरावट दर्ज की जा रही है। 






  • ये हैं सेंसेक्स के टॉप गेनर्स





    सेंसेक्स के टॉप गेनर्स को देखें तो जियो फाइनेंशियल सर्विसेज 1.44 फीसदी ऊपर बना हुआ है। टेक महिंद्रा, पावरग्रिड, एनटीपीसी, विप्रो, अल्ट्राटेक सीमेंट, एचसीएल टेक, टाटा मोटर्स, बजाज फिनसर्व, टाटा स्टील, एशियन पेंट्स और जेएसडबल्यू स्टील, एचडीएफसी बैंक के शेयरों में उछाल देखा जा रहा है। यही हाल रहे तो दिन में बड़ा उठाव आ सकता है। 





    ये हैं सेंसेक्स के टॉप लूजर्स





    सेंसेक्स के टॉप लूजर्स को देखें तो भारती एयरटेल, एक्सिस बैंक, इंडसइंड बैंक, एचयूएल, नेस्ले, एमएंडएम के शेयरों में गिरावट देखी जा रही है। इसको लेकर अनिश्चिता का माहौल है। 





    जानें... क्या दिख रही है तस्वीर





    एफएमसीजी सेक्टर, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स और पीएसयू बैंक सेक्टर में गिरावट के साथ कारोबार देखा जा रहा है। निफ्टी के सभी सेक्टोरल इंडेक्स में तेजी के हरे निशान पर कारोबार हो रहा है। रियलटी सेक्टर सबसे ज्यादा 0.82 फीसदी ऊपर चढ़कर कारोबार कर रहा है और मीडिया शेयरों में 0.68 फीसदी की मजबूती के साथ कारोबार हो रहा है। बैंक सेक्टर में 0.26 फीसदी बढ़त बनी हुई है।



     



    भारतीय शेयर बाजार में ओपनिंग में बढ़त wave of happiness in stock market jump in 37 stocks of Nifty gain in 23 stocks of Sensex Indian stock market Increase opening Indian stock market शेयर बाजार में खुशी की लहर निफ्टी के 37 शेयरों में उछाल सेंसेक्स के 23 शेयरों में बढ़त