BHOPAL. अस्वस्थ, अति वरिष्ठ पेंशनर व परिवार पेंशनरों को अब डिजिटल जीवन प्रमाण पत्र दे सकेंगे। दरअसल, वित्त विभाग ने निर्देश जारी करते हुए अस्वस्थ एवं अति वरिष्ठ पेंशनरों और परिवार पेंशनरों को डिजिटल जीवन प्रमाण स्वीकार करने का निर्णय लिया है। इस व्यवस्था के शुरु होने से नियत केंद्र या कियोस्क कार्यालय पहुंचने में लोगों को होने वाली परेशानी से बचाने के लिए किया गया है।
डिजिटल जीवन प्रमाण पत्र
वित्त विभाग ने सभी विभागों को उक्त व्यवस्था से अवगत कराया है। जिसके बाद डाकघर द्वारा पोस्टमैन के माध्यम से बायोमेट्रिक डिवाइस, पेंशनर का सत्यापन कर डिजिटल जीवन प्रमाण-पत्र जनरेट कर सकते हैं। वहीं, जीवन प्रमाण पोर्टल पर अपडेट भी कर सकते हैं। इसके लिए पेंशनर और परिवार पेंशनर को मूलभूत जानकारी जैसे पेंशन आईडी, पेंशन पेमेंट ऑर्डर, पेंशन वितरण विभाग, संस्था, बैंक वितरण, मोबाइल नंबर, आधार नंबर आदि जानकारी पोस्टमैन को देगा होगी।
फेस ऑथेंटिकेशन के लिए ये दस्तावेज जरूरी
पेंशनर्स स्मार्टफोन द्वारा पहली बार फेस ऑथेंटिकेशन यानी प्रमाणीकरण कराना जरुरी है। जिसके लिए उन्हें आधार संख्या, ओटीपी के लिए मोबाइल नंबर, पीपीओ नंबर और बैंक डाकघर में खाता संख्या का विवरण अपने पास रखना होगा।
इन दस्तावेजों के बिना नहीं बनेगा जीवन प्रमाण पत्र
पेंशनरों और पेंशनर परिवारों की असुविधा को देखते हुए एमपी सरकार ने कार्मिक लोक शिकायत एवं पेंशन मंत्रालय भारत सरकार के निर्देश के अनुरूप इंडियन पोस्ट पेमेंट बैंक द्वारा डिजिटल जीवन प्रमाण जमा करने के लिए डोर स्टेप सर्विस सेवा शुरु कर दी है। इसके लिए पेंशनर और परिवार पेंशनर को मूलभूत जानकारी जैसे पेंशन आईडी, पेंशन पेमेंट ऑर्डर, पेंशन वितरण विभाग, संस्था, बैंक वितरण, मोबाइल नंबर, आधार नंबर की जानकारी पोस्टमैन को उपलब्ध करानी होगी। पोस्टमैन द्वारा बायोमेट्रिक डिवाइस से पेंशनर का सत्यापन करते हुए डिजिटल जीवन प्रमाण-पत्र जनरेट कर जीवन प्रमाण पोर्टल पर अपडेट किया जा सकेगा।
ये खबर भी पढ़िए..
आईपीएल मैच के दौरान स्टेडियम में इस तरह के पोस्टर लहराने पर होगा एक्शन, दर्शकों को चेतावनी
डिजिटल सर्टिफिकेट कहां से निकालते हैं?
डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट निकालने के लिए आपको बैंक, सरकारी ऑफिस, पोस्ट ऑफिस या जीवन प्रमाण ऐप जैसे जीवन प्रमाण केंद्रों से प्राप्त कर सकते हैं। इसके अलावा जीवन प्रमाण ऐप से भी प्रमाण पत्र का डाउनलोड किया जा सकता है या jeevanpramaan.gov.in से डाउनलोड कर सकते हैं। इसके लिए आपको पहले से अप्रूव्ड बायोमैट्रिक फिंगरप्रिंट या आइरिश स्कैनिंग डिवाइस की जरूरत पड़ेगी।