/sootr/media/post_banners/9628d544301f14303b3a61c4ff0a3baec150c73a458ce0801b5133bf128cb26a.jpeg)
BHOPAL. दो दिन पहले सीधी में हुए पेशाब कांड में आज सुबह मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पीड़ित आदिवासी युवक दशमत रावत को मुख्यमंत्री आवास बुलाकर व्यक्तिगत रूप से माफी मांगी। सीएम ने इस अमानवीय घटना पर दुख जताते हुए दशमत के पैर धोकर उनका सम्मान भी किया। इस घटना पर मुख्यमंत्री ने दुख जताते हुए कहा है कि वे इससे व्यथित हैं और व्यक्तिगत रूप से दशमत से माफी मांगते हैं। मुख्यमंत्री ने इस मामले में कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने की बात भी कही।
आराेपी प्रवेश शुक्ला का घर तोड़ा...
वीडियो हुआ था वायरल
दो दिन पहले भारतीय जनता पार्टी के विधायक केदार शुक्ला के विधायक प्रतिनिधि प्रवेश शुक्ला का एक वीडियो वायरल हुआ था। जिसमें प्रवेश आदिवासी युवक दशमत रावत के ऊपर पेशाब करते हुए नजर आ रहा था। वीडियाे सामने आने के बाद से ही पूरे देश में वायरल हो गया और BJP सरकार निशाने पर आ गई थी।