बिहार में बदलाव के संकेत, NDA के साथ जा सकते हैं नीतीश कुमार, अमित शाह ने संभाली अभियान की कमान

author-image
Pratibha Rana
New Update
 बिहार में बदलाव के संकेत, NDA के साथ जा सकते हैं नीतीश कुमार, अमित शाह ने संभाली अभियान की कमान

BHOPAL. बिहार में बड़ा सियासी बदलाव होने जा रहा है। नीतीश कुमार एक बार फिर से NDA का हिस्सा होंगे। नीतीश बीजेपी के साथ सरकार बना सकते हैं। खबरें है कि नीतीश 28 जनवरी को मुख्यमंत्री पद की शपथ ले सकते हैं।

JDU के सभी विधायकों को बुलाया पटना

नीतीश 28 जनवरी को 9वीं बार मुख्यमंत्री पद की शपथ ले सकते हैं। उनके साथ सुशील मोदी डिप्टी सीएम बनाए जा सकते हैं। जेडीयू ने अपने सभी विधायकों को तुरंत पटना आने के लिए कहा है। बीजेपी के तमाम नेता दिल्ली में हाईकमान के साथ सिलसिलेवार मीटिंग कर रहे हैं। एनडीए के सहयोगी दलों के नेताओं से भी बातचीत की जा रही है।

अमित शाह ने संभाली अभियान की कमान

खबरें है कि लोकसभा चुनाव तक नीतीश सीएम रह सकते हैं। लोकसभा के साथ बिहार में विधानसभा चुनाव कराया जा सकता है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने खुद इस अभियान की पूरी जिम्मेदारी संभाली है। वहीं पूर्व डिप्टी सीएम सुशील मोदी ने नीतीश के भाजपा के साथ आने के सवाल पर कहा कि राजनीति में किसी के लिए दरवाजे परमानेंट बंद नहीं होते। बंद होता है तो खुलता भी है।

RJD-JDU में तनातनी

दरअसल पटना के गांधी मैदान में आज 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम में CM नीतीश और डिप्टी CM तेजस्वी शामिल हुए। वह डेढ़ घंटे साथ भी रहे। लेकिन दोनों में कोई बात नहीं हुई।



Bihar Chief Minister Nitish Kumar old formula implemented in Bihar Nitish entry NDA confirmed Nitish sworn 28th Jan. Bihar Political Crisis Nitish Kumar resign tomorrow बिहार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बिहार में लागू हो सकता है पुराना फॉर्मूला नीतीश का NDA में जाना पक्का 28 को नीतीश की शपथ ग्रहण नीतीश कुमार कल दे सकते हैं इस्तीफा