BHOPAL. बिहार में बड़ा सियासी बदलाव होने जा रहा है। नीतीश कुमार एक बार फिर से NDA का हिस्सा होंगे। नीतीश बीजेपी के साथ सरकार बना सकते हैं। खबरें है कि नीतीश 28 जनवरी को मुख्यमंत्री पद की शपथ ले सकते हैं।
JDU के सभी विधायकों को बुलाया पटना
नीतीश 28 जनवरी को 9वीं बार मुख्यमंत्री पद की शपथ ले सकते हैं। उनके साथ सुशील मोदी डिप्टी सीएम बनाए जा सकते हैं। जेडीयू ने अपने सभी विधायकों को तुरंत पटना आने के लिए कहा है। बीजेपी के तमाम नेता दिल्ली में हाईकमान के साथ सिलसिलेवार मीटिंग कर रहे हैं। एनडीए के सहयोगी दलों के नेताओं से भी बातचीत की जा रही है।
अमित शाह ने संभाली अभियान की कमान
खबरें है कि लोकसभा चुनाव तक नीतीश सीएम रह सकते हैं। लोकसभा के साथ बिहार में विधानसभा चुनाव कराया जा सकता है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने खुद इस अभियान की पूरी जिम्मेदारी संभाली है। वहीं पूर्व डिप्टी सीएम सुशील मोदी ने नीतीश के भाजपा के साथ आने के सवाल पर कहा कि राजनीति में किसी के लिए दरवाजे परमानेंट बंद नहीं होते। बंद होता है तो खुलता भी है।
RJD-JDU में तनातनी
दरअसल पटना के गांधी मैदान में आज 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम में CM नीतीश और डिप्टी CM तेजस्वी शामिल हुए। वह डेढ़ घंटे साथ भी रहे। लेकिन दोनों में कोई बात नहीं हुई।