सिक्किम में खाई में गिरा आर्मी का ट्रक, 16 जवानों की मौत, हेलिकॉप्टर से निकाले गए जवानों के पार्थिव शरीर

author-image
Vijay Choudhary
एडिट
New Update
सिक्किम में खाई में गिरा आर्मी का ट्रक, 16 जवानों की मौत, हेलिकॉप्टर से निकाले गए जवानों के पार्थिव शरीर

SIKKIM. सिक्किम में 23 दिसंबर को बड़ा सड़क हादसा हुआ। यहां उत्तरी सिक्किम के जेमा इलाके में एक ट्रक गहरी खाई में गिर गया, जिससे आर्मी के 16 जवानों की मौत हो गई है। 4 जवान घायल हुए हैं। पीएम नरेंद्र मोदी ने हादसे पर दुख जताया और प्रधानमंत्री राहत कोष से 2-2 लाख रुपए और घायलों को 50-50 हजार रुपए देने की घोषणा की। रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने घटना पर दुख जताया है। घटना के बाद सेना की इमरजेंसी रेस्क्यू टीम ने हेलिकॉप्टर के जरिए 4 घायल जवानों को बाहर निकाला। शवों को भी हेलिकॉप्टर के जरिए निकाला गया।



संतुलन खो जाने के बाद खाई में गिरा ट्रक 



जानकारी के अनुसार सेना के 3 वाहन जवानों को लेकर निकले थे। ये काफिला चटन से थंगू की ओर जा रहा था। तभी जेमा के रास्ते में 1 वाहन का ड्राइवर मोड़ पर खड़ी ढलान की वजह से संतुलन खो बैठा और वाहन नीचे खाई में गिर गया इससे हादसा हो गया।



publive-image



हेलिकॉप्टर की मदद से घायलों को निकाला



घटना की सूचना मिलने पर स्थानीय पुलिस और अफसर मौके पहुंचे। बचाव अभियान शुरू किया गया। बताया जा रहा है कि 4 घायल जवानों को हेलिकॉप्टर के जरिए निकाला गया। जबकि 3 जूनियर कमीशंड अधिकारियों और 13 सैनिकों ने दुर्घटना में लगी चोटों के कारण दम तोड़ दिया।



भारतीय सेना ने हादसे पर बयान जारी किया है और कहा कि वो इस दुख की घड़ी में शोक संतप्त परिवारों के साथ खड़ी है। परिजन की हरसंभव मदद की जाएगी।



पीएम मोदी ने हादसे पर जताया दुख



पीएम नरेंद्र मोदी ने इस हादसे पर दुख जताया है और घायलों के जल्द ठीक होने की कामना की है। उन्होंने जान गंवाने वाले जवानों के परिवार को प्रधानमंत्री राहत कोष से 2-2 लाख रुपए और घायलों को 50-50 हजार रुपए देने की घोषणा की।



रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने ट्वीट किया



रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने ट्वीट किया- उत्तरी सिक्किम में सड़क दुर्घटना में भारतीय सेना के जवानों की जान जाने से बहुत दुखी हूं। देशी उनकी सेवा और प्रतिबद्धता के लिए उनके प्रति कतृज्ञ है। मृतक जवानों के परिवारों को मेरी संवेदनाएं। घायल जवानों के जल्द ठीक होने की कामना करता हूं।


सिक्किम के जेमा में खाई में गिरा ट्रक सिक्किम में 16 जवानों की मौत सिक्किम में खाई में गिरा ट्रक सिक्किम में हादसा Sikkim truck fell into ditch Jema 16 soldiers killed Sikkim truck fell into ditch Sikkim acident Sikkim
Advertisment<>