मणिपुर में फिर बिगड़े हालात, बीजेपी सांसद पर भीड़ ने किया हमला, बॉक्सर मैरी कॉम के पैतृक गांव में भी हिंसा की खबरें

author-image
The Sootr
एडिट
New Update
मणिपुर में फिर बिगड़े हालात, बीजेपी सांसद पर भीड़ ने किया हमला, बॉक्सर मैरी कॉम के पैतृक गांव में भी हिंसा की खबरें

Imphal. मणिपुर में सामुदायिक तनाव खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। 25 दिन बाद भी हालात काबू में नहीं हैं। बीते दो दिन से राज्य में फिर अस्थिरता की स्थिति पैदा हो गई है। गुरुवार (25 मई) की रात को भीड़ ने एक बीजेपी नेता पर हमला कर दिया। स्थिति से निपटने के लिए सुरक्षा को बलों को आंसू गैस के गोले दागने पड़े। बॉक्सर मैरी कॉम के पैतृक गांव पर भी हमला होने की खबर भी सामने आई है।



बीजेपी सांसद पर भीड़ ने किया हमला



मणिपुर की राजधानी इम्फाल में एक बार फिर तनाव बढ़ गया है। भीड़ ने सांसद और बीजेपी के प्रमुख नेता राजकुमार रंजन सिंह पर हमला कर दिया। सुरक्षा बलों को आंसू गैस के गोले दागने पड़े। मणिपुर के इंफाल पूर्व में कोंगपा नंदेई लेइकेई में भारी भीड़ जमा हो गई थी। बाद में सुरक्षाबलों ने उन्हें खदेड़ दिया था। इंफाल पूर्व और पश्चिम दोनों में पूर्णकालिक कर्फ्यू लगा दिया गया है।



सेना ने कही उपद्रवियों को खदेड़ने की बात



मणिपुर में हो रही हिंसा पर भारतीय सेना ने ट्वीट कर के कहा, ऑपरेशन जारी है। पूरे मणिपुर को सेना और असम राइफल्स ने अपने कब्जे में ले लिया है। सेना की तरफ से बताया गया कि इम्फाल पूर्व और चुराचांदपुर में सुरक्षाबलों ने दो समुदायों के बीच गोलीबारी की घटना को रोका। इस दौरान हथियारबंद बदमाशों ने फायरिंग की और ऊंचे इलाकों की तरफ भाग गए।



मणिपुर में लगातार घट रही हिंसा की घटनाएं



आपको बता दें कि, पूर्वोत्तर राज्य मणिपुर में हिंसा थमने का नाम नहीं ले रही है। कुछ इलाकों में तनाव फिर बढ़ गया। राजधानी इम्फाल के न्यू लाम्बुलेन इलाके में भीड़ ने घरों में आग लगा दी थी। इसके बाद आर्मी और पैरामिलिट्री फोर्स के जवानों ने मौके पर पहुंचकर हालात को काबू किया था। एक बार फिर से राज्य में हिंसा भड़कने की वजह से कर्फ्यू लगाया गया है। राज्य में सुबह 6 बजे से दोपहर 2 बजे तक कर्फ्यू लगा दिया गया। आगजनी की खबरें आने के बाद पांच दिन के लिए इंटरनेट भी बंद कर दिया गया था। आगजनी की घटनाएं सामने आने के बाद पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया था।


मणिपुर में फिर भड़की हिंसा security forces chased miscreants tension in capital Imphal violence in boxer Mary Kom village BJP MP attacked Violence flares up again in Manipur सुरक्षाबलों ने उपद्रवियों को खदेड़ा राजधानी इम्फाल में तनाव बॉक्सर मैरी कॉम के गांव में हिंसा बीजेपी सांसद पर हमला
Advertisment