BANGALORE. अब तक तो कारोबारियों और नेताओं को पैसे के लिए धमकी मिलती थी, लेकिन अब जजों को भी धमकी मिलने का मामला सामने आया है। कर्नाटक हाईकोर्ट के 6 जजों को लाखों रुपए नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दी गई है। एक अनजान शख्स ने कोर्ट के पब्लिक रिलेशन ऑफिसर (PRO) के मुरलीधर को इंटरनेशनल नंबर से कॉल और वॉट्सऐप मैसेज करके ये धमकी दी और 50 लाख रुपए की फिरौती मांगी। PRO मुरलीधर की शिकायत पर बेंगलुरु की साइबर क्राइम पुलिस ने FIR दर्ज कर ली है और मामले में जांच कर रही है।
'ये इंडियन शूटर्स, हमारे अपने शूटर्स हैं'
कॉलर ने पाकिस्तानी बैंक ABL एलाइड बैंक लिमिटेड का अकाउंट नंबर भी दिया और कहा कि पैसा जमा नहीं किया गया तो दुबई गैंग जजों को मार डालेगी। कॉलर ने PRO के साथ कुछ नंबर भी शेयर करते हुए कहा कि ये इंडियन शूटर्स, हमारे अपने शूटर्स हैं।
3 भाषाओं में भेजा गया मैसेज, वजह नहीं बताई
जिन जजों को मारने की धमकी दी गई है उनके नाम हैं- जस्टिस मोहम्मद नवाज, एचटी नरेंद्र प्रसाद, अशोक निजगन्नानवार, के नटराजन और वीरप्पा। PRO ने बताया कि ये कॉल 12 जुलाई को शाम 7 बजे आई थी। धमकी देने वाले ने हिंदी, उर्दू और अंग्रेजी में मैसेज भेजा। PRO ने इस मामले में बेंगलुरु पुलिस के पास FIR दर्ज कराई है। हालांकि धमकी देने वाले ने ये बात साफ नहीं की है कि इन जजों को ही क्यों निशाने पर लिया गया है।
23 जुलाई को मुंबई पुलिस के पास कॉल
रविवार (23 जुलाई) को मुंबई पुलिस के कंट्रोल रूम में धमकी भरा एक कॉल आया था, जिसमें कहा गया था कि RDX से भरा 1 टैंकर और 2 पाकिस्तानी नागरिक गोवा के लिए रवाना हुए हैं। कॉलर ने अपनी पहचान पांडे के तौर पर की थी। पुलिस ने उसी दिन कॉल की लोकेशन ट्रेस कर ली थी और कॉलर को ट्रेस करने में जुट गई थी। अभी तक इस मामले में कोई नया अपडेट नहीं आया है।
ये खबर भी पढ़िए..
पाकिस्तान पहुंची अंजू ने कबूल किया इस्लाम, फातिमा बनकर नसरुल्लाह से किया निकाह; सामने आया निकाहनामा
6 जजों को ही क्यों निशाने पर लिया ?
पुलिस ने आईटी एक्ट की धाराओं के साथ आईपीसी के सेक्शन के तहत केस दर्ज किया है। पुलिस का कहना है कि मामले की विवेचना की जा रही है। अभी तक किसी को गिरफ्तार नहीं किया जा सका है। पुलिस देख रही है कि धमकी देने वाला कौन है ? एक रिपोर्ट के मुताबिक पुलिस का कहना है कि ये बात भी साफ नहीं हो सकी है कि मैसेज भेजने वाले ने इन 6 जजों को ही क्यों निशाने पर लिया। जबकि कर्नाटक हाईकोर्ट में दूसरे भी कई जस्टिस हैं। फिलहाल धमकी देने वाले की सही लोकेशन पता करने की कोशिश की जा रही है।