भिंड के गांव में पानी में मिला भारी मात्रा में फ्लोराइड, कमजोर कर रहा हड्डियां, दांत गिर रहे, भोपाल में हुई टेस्टिंग में खुलासा

author-image
Puneet Pandey
एडिट
New Update
भिंड के गांव में पानी में मिला भारी मात्रा में फ्लोराइड, कमजोर कर रहा हड्डियां, दांत गिर रहे, भोपाल में हुई टेस्टिंग में खुलासा

BHIND. जिला हेडक्वार्टर से 50 किलोमीटर दूर स्टेशनपुरा गांव के पानी में भारी मात्रा में फ्लोराइड होने का खुलासा हुआ है। इसका खुलासा पानी की भोपाल में टस्टिंग के दौरान हुआ है। यह टेस्टिंग स्टेट लैबोरेटरी में की गई थी। फ्लोराइड की मात्रा ज्यादा होने से लोगों की हड्डियां टेढ़ी हो रही हैं, दांत गिर रहे हैं। इतना ही नहीं हड्डियां कमजोर होने के कारण उनका टूटना सामान्य हो गया है। यहां के लोग इसे कैल्शियम की कमी के कारण होने वाले रोग मान कर चल रहे थे, लेकिन पानी की टेस्टिंग के बाद इसका खुलासा हुआ है।



स्टेशनपुरा गांव में कुछ सालों से एक रहस्यमयी बीमारी ने लोगों का जीवन बर्बाद कर दिया है। 350 लोगों की आबादी वाले इस गांव में 25 साल से ज्यादा की उम्र के ज्यादातर लोगों की हड्डियां टेढ़ी हो गई हैं, वहीं 40 की उम्र के बाद हड्डियां इतनी कमजोर हो जा रही हैं कि वो टूट लग जाती हैं। इतना ही नहीं लोगों के दांत भी गिर जाते हैं और बच्चों मे भी यह समस्या हो रही है। यहां के लोग तीस साल से इस बीमारी को झेलने को मजबूर थे।

लैब से पानी में फ्लोराइड का खुलासा होने के बाद पीएचई डिपार्टमेंट ने गांव के लोगों को हैंडपंप का पानी नहीं पीने की सलाह दी है। जिले के सीएमओ डॉ. आलोक शर्मा ने कहा कि रिपोर्ट आने के बाद यहां के लोगों को एहतियात बरतने को कहा गया है। हमें पता चल चुका है कि लोगों की हडि्डयां कमजोर पड़ने और टूटने का कारण क्या है तो हम इलाज में कोई कमी नहीं रखना चाहते।



कितना निकला फ्लोराइड

स्टेशनपुरा से लिए गए पानी के सैंपल में फ्लोराइड की मात्रा 2.5 मिलीग्राम प्रति लीटर से 4 मिलीग्राम प्रति लीटर तक पाई गई है जो सेहत के लिए खतरनाक है। विशेषज्ञों के अनुसार तो भारत में पानी में फ्लोराइड की मात्रा 1 से 1.5 मिलीग्राम प्रति लीटर तक सामान्य मानी जाती है। 



कहां ज्यादा तो कहीं कम है फ्लोराइड

जिले के पीएचई के ईई आरके राजपूत ने बताया कि गांव में रेल पटरी के एक तरफ सभी हैंडपंप और ट्यूबवेल के पानी में फ्लोराइड तय सीमा से ज्यादा है। लेकिन, दूसरी तरफ लगे एक निजी ट्यूबवेल का पानी ठीक है। इसी ट्यूबवेल में मोटर डालकर गांव तक पानी की पाइपलाइन बिछाने पर विचार कर रहे हैं। लेकिन, रेल पटरी के कारण करीब 1000 मीटर एक्स्ट्रा लाइन बिछाकर पानी लाना पड़ेगा।


water Bhind भिंड fluoride फ्लोराइड पानी