केंद्रीय मंत्री ईरानी ने राहुल को लिखा- आपका अमेठी से लड़ना पक्का समझूं, दूसरी सीट पर तो नहीं भागेंगे, डरेंगे तो नहीं

author-image
Atul Tiwari
एडिट
New Update
केंद्रीय मंत्री ईरानी ने राहुल को लिखा- आपका अमेठी से लड़ना पक्का समझूं, दूसरी सीट पर तो नहीं भागेंगे, डरेंगे तो नहीं

NEW DELHI. केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने एक बार फिर कांग्रेस नेता राहुल गांधी को निशाने पर लिया है। स्मृति ने ट्वीट किया कि आपका अमेठी से लड़ना पक्का समझूं? दूसरी सीट पर तो नहीं भागेंगे? डरेंगे तो नहीं? 2019 के लोकसभा चुनाव में राहुल ने अमेठी और केरल के वायनाड से चुनाव लड़ा था। अमेठी में उनके सामने बीजेपी की स्मृति सामने थीं। राहुल, अमेठी में स्मृति से हार गए थे, वायनाड में जीत गए थे। स्मृति ने ये भी कहा कि आपको (राहुल गांधी) और मम्मी जी (सोनिया गांधी) को अपने मायावादी गुंडों (अजय राय) के लिए नए स्पीच राइटर की जरूरत है। 



बनारस के कांग्रेस नेता ने बात निकाली तो दूर तलक गई



कांग्रेस नेता अजय राय ने अमेठी से राहुल की दावेदारी पेश करते वक्त एक विवादित बयान दे दिया था। अजय ने कहा कि स्मृति ईरानी अमेठी में लटके-झटके दिखाने आती हैं और इसके बाद वापस चली जाती हैं। बस यहीं से विवाद शुरू हो गया। इस परस्मृति ईरानी ने ये जोरदार पलटवार किया। अजय राय ने तो यहां तक कह दिया था कि राहुल गांधी बनारस से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को हरा देंगे।



अजय राय ने केंद्र की बीजेपी सरकार को लेकर कहा,  'व्यापारी अपनी दुकानें छोड़कर भाग रहे हैं। राहुल जी ने जीएसटी को गब्बर सिंह टैक्स कहा था, आज वह सही साबित हुआ। व्यापारियों में जीएसटी को लेकर डर है। जो व्यापारी लंबे समय से बीजेपी का समर्थन कर रहे हैं, उन्हें परेशान किया जा रहा है। यूपी के मुख्यमंत्री कहते हैं कि चोरों के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए। इसका मतलब है कि व्यापारी आज चोर हो गए हैं।






2019 में अमेठी में हुआ था खेला



अमेठी सीट की बात करें तो 2019 के लोकसभा चुनाव में स्मृति ईरानी ने बड़ा उलटफेर करते हुए राहुल गांधी को हरा दिया था। राहुल गांधी, स्मृति ईरानी से 55 हजार से ज्यादा वोटों से हार गए थे। इसी वजह से चर्चा है कि क्या राहुल 2024 में अमेठी से ही दावेदारी पेश करने वाले हैं या फिर कोई और सीट चुनेंगे?




— Smriti Z Irani (@smritiirani) December 19, 2022


Smriti Irani Targets Rahul Gandhi Amethi MP Smriti Irani Why Smriti Targets Rahul Gandhi Smriti Irani News स्मृति ईरानी राहुल पर निशाना अमेठी सांसद स्मृति ईरानी स्मृति ईरानी राहुल पर क्यों साधती हैं निशाना स्मृति ईरानी न्यूज