आपके रेल टिकट पर कोई और कर सकता है यात्रा, जानिए इसके लिए रेलवे की क्या है शर्त

author-image
Neha Thakur
एडिट
New Update
आपके रेल टिकट पर कोई और कर सकता है यात्रा, जानिए इसके लिए रेलवे की क्या है शर्त

BHOPAL. अगर आपने ट्रेन का रिजर्वेशन करा रखा है, लेकिन तय तारीख को किसी वजह से यात्रा करने में असमर्थ हैं तो रेलवे आपके लिए गुड न्यूज लेकर आया है। आप इस टिकट को अपने परिवार में किसी करीबी सदस्य के नाम से ट्रांसफर कर सकते हैं। हालांकि, इसके लिए आपके पास कुछ जरूरी डॉक्यूमेंट्स होने जरूरी है। इसको लेकर रेलवे ने भी एक मजेदार ट्वीट किया है। दरअसल, रेलवे ने 'किसी का भाई किसी की जान' फिल्म की थीम पर ही 'किसी का टिकट किसी का सफर' टैगलाइन ट्वीट किया है। इस ट्वीट के माध्यम से रेलवे ने अपने परिवार में किसी करीबी सदस्य के नाम टिकट ट्रांसफर करने की पूरी प्रकिया बताई है।




— Western Railway (@WesternRly) April 21, 2023



सिर्फ परिवार के सदस्यों को मिलेगा लाभ



रेलवे के ट्विटर अकाउंट में 'किसी का टिकट किसी का सफर' से संबंधित जानकारी बताई गई है। जिसमें यदि किसी यात्री की टिकट में केवल उसके परिवार के लोग ही सफर कर सकते हैं। यानी वह यात्री करीबी सदस्य के नाम ही टिकट ट्रांसफर कर सकता है यानी टिकट यात्री अपने पिता, मां, भाई, बहन, बेटा, बेटी, पति, पत्नी के नाम पर ही ट्रांसफर कर सकते हैं। ट्रेन डिपार्चर के 24 घंटे के पहले ही आपको यह काम करना होगा।



इन डॉक्यूमेंट्स को करना होगा जमा



टिकट ट्रांसफर करने के लिए आपको रेलवे को सभी जरूरी डॉक्यूमेंट्स दिखाने होंगे। इस दौरान दोनों पैसंजर की आईडी, ब्लड रिलेशन कॉपी और टिकट की कॉपी नजदीकी पीआरएस काउंटर चीफ रिजर्वेशन सुपरवाइजर के पास जमा करनी होगी।



ये भी पढ़े...



सुप्रीम कोर्ट के 5 जज कोरोना पॉजिटिव, सेम सेक्स मैरिज की सुनवाई करने वाले एक जज भी संक्रमित, मामले की सुनवाई टली



इन स्टेप्स को फॉलो करके ट्रांसफर करें टिकट

सबसे पहले टिकट का प्रिंट आउट ले लें।

अब आपको रिजर्वेशन काउंटर पर जाना होगा। 

यहां आपको जिसके नाम टिकट ट्रांसफर करना है, उसका आधार कार्ड या वोटर आईडी कार्ड भी ले जाना होगा।

अब आप काउंटर से टिकट को ट्रांसफर करने के लिए ऐप्लीकेशन दे सकते हैं। 


MP News एमपी न्यूज Bhopal News भोपाल न्यूज railway news रेलवे न्यूज Indian Railway इंडियन रेलवे IRCTC आईआरसीटीसी